29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

संपत्ति के लालच और पत्नी से अवैध संबंधों के कारण जीजा ने कर दी युवक की हत्या, इस तरह हुआ खुलासा

Highlights: -18 जुलाई को हुई थी हत्या -पुलिस ने मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया -सभी को जेल भेजा गया

2 min read
Google source verification
screenshot_from_2020-07-21_11-24-03.jpg

ग्रेटर नोएडा। पुलिस ने बीते 18 जुलाई को ग्राम फलैदा के प्रवीण नामक युवक की हत्या का खुलासा करते हुए उसकी पत्नी तथा जीजा सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक संपत्ति के लालच और पत्नी से अवैध संबंधों के चलते युवक की हत्या जीजा ने ही साथियों संग मिलकर की थी। पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए आरोपी बलवीर, मृतक प्रवीण की पत्नी, मोनू शर्मा, नरेश कुमार और गुल्लू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

यह भी पढ़ें: नाेएडा में मुठभेड़, एक बदमाश काे गाेली लगी एक फरार

एडिशन डीसीपी विशाल पांडे ने बताया की 18 जुलाई को ग्राम फलैदा के पास प्रवीण नामक युवक का लहूलुहान शव पुलिस को मिला था। प्रवीण रात को घर से किसी से अपने उधार के पैसे मांगने के लिए कहकर निकला था और उसका शव सुबह मिला। इस मामले में प्रवीण की पत्नी ने घटना वाले दिन अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। जब पुलिस मे हत्याकांड की तफ़तीश शुरू की तो मृतक प्रवीण के बहनोई बलवीर उर्फ बबलू गतिविधिया संदिग्ध लगी। पुलिस ने बलवीर उर्फ बबलू को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने प्रवीण की साथियों संग मिलकर हत्या करने की बात स्वीकार कर ली।

यह भी पढ़ें: भुट्टे के अवशेष को लेकर आमने-सामने आए दो पक्ष, जमकर चले लाठी-डंडे

एडिशन डीसीपी प्रवीण की चार साल पहले शादी हुई थी। उसके संतान नहीं थी जिस कारण वह शराब पीकर पत्नी को पीटता था। पत्नी बलबीर को परेशानी बताती थी। इसी दौरान बलबीर का उससे अवैध संबंध बन गए। प्रवीण के नाम कुछ जमीन भी थी। अवैध संबंध और सम्पत्ति के लालच में दोनों ने प्रवीण की हत्या की योजना बनाई। बलबीर ने तीन साथियों को एक लाख में हत्या करने के लिए तैयार किया। 60 हजार एडवांस दे दिये। सभी ने मिलकर प्रवीण के साथ खेत पर जाकर शराब पी फिर हत्या कर दी। पुलिस ने उसके साथी मोनू शर्मा निवासी ग्राम मौजपुर, नरेश कुमार और गांव आबदा नगर, जिला बुलन्दशहर निवासी गुल्लू और मृतक की पत्नी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।