28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO : दोस्त के साथ तमंचा चेक कर रहे थे युवक, तभी चल गई गोली और…

खुलासा करते हुए पुलिस ने धर्मेंद्र की हत्या एवं अपहरण के मामले में दो युवकों को गिरफ्तार किया है, जबकि दो आरोपी अभी भी फरार हैं।

2 min read
Google source verification
Firing

फायरिंग

ग्रेटर नोएडा। शहर के गांव घोड़ी बछेड़ा से गायब हुए युवक धर्मेंद्र का शव 30 दिसंबर को कासगंज में मिलने के बाद दादरी पुलिस ने हत्या एवं अपहरण का केस दर्ज किया था।जिसका खुलासा करते हुए पुलिस ने धर्मेंद्र की हत्या एवं अपहरण के मामले में दो युवकों को गिरफ्तार किया है, जबकि दो आरोपी अभी भी फरार हैं। जिनकी तलाश पुलिस कर रही है।

यह भी पढ़ें : दूसरी कक्षा की इस बच्ची ने किया था ऐसा काम, पीएम मोदी ने दी जन्मदिन पर बधाई

पुलिस का कहना है कि धर्मेंद्र की हत्या पैसों के लेनदेन के चलते की गई थी। लेकिन पकड़े गए आरोपीयो का कहना है कि वह और धर्मेंद्र तमंचा खरीदने गए थे। तमंचे को टेस्ट करने के दौरान अचानक धर्मेंद्र को गोली लगाने से उसकी मौत हो गई थी।

पुलिस की गिरफ्त में आए रवि और गगन नाम के दो युवकों को धर्मेंद्र की हत्या एवं अपहरण के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में शामिल राहुल और दीपक नाम के दो आरोपी फरार बताए जा रहा हैं। एसपी देहात विनीत जयसवाल ने बताया कि गांव घोड़ी बछेड़ा के रहने वाले राम किशन ने दादरी थाने में 29 दिसंबर को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसके बेटे धर्मेंद्र को कुछ लोग अलीगढ़ ले जाने की बात कहकर अपने साथ ले गए। लेकिन उसके बाद वह घर नहीं लौटा।

यह भी पढ़ें : अधिकारी और जनप्रतिनिधि आए आमने-सामने, एक दूसरे पर लगाए गंभीर आरोप, देखें वीडियो

उन्होंने बताया कि 30 दिसंबर को धर्मेंद्र का शव कासगंज में मिला था। इस मामले में दादरी थाने की पुलिस ने हत्या एवं अपहरण का केस दर्ज किया है। उन्होंने बताया कि मंगलवार को पुलिस ने धर्मेंद्र की हत्या के मामले में रवि और गगन नाम के दो युवकों को गिरफ्तार किया। इस मामले में शामिल राहुल और दीपक नाम के आरोपी फरार हैं। पुलिस उनकी गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है।