5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ऑन डिमांड शराब की सप्लाई करता था यह गिरोह, ऐसे चढ़ा पुलिस के हत्थे, 40 लाख कीमत की शराब बरामद- देखें वीडियाे

Highlights केंटर में शराब भरकर ले जा रहे थे आरोपी तस्कर पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार कर भेजा जेल पुलिस द्वारा जब्त शराब की कीमत करीब 40 लाख रुपये

less than 1 minute read
Google source verification
nn.png

ग्रेटर नोएडा। दादरी पुलिस ने एक ऐसे तस्कर गिरोह को दबोचा है। जो ऑन डिमांड शराब की तस्करी करता है। तस्कर ऑन डिमांड शराब की बड़ी खेप को लुधियाना से गोरखपुर ले जा रहे थे। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने इन्हें केंटर समेत दबोच लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से अंग्रेजी ब्रांड की अवैध शराब की 800 पेटी बरामद की है। जिनकी मार्केट में कीमत करीब 40 लाख रुपये बताई जा रही है।

कैब बुक कर ऐसे गाड़ी लूट लेता था गिरोह, पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान किया गिरफ्तार- देखें वीडियो

पुलिस की गिरफ्त में खड़े मोहम्मद सलीम और कर्मवीर दोनों शातिर किस्म के शराब तस्कर हैं। दोनों आरोपी ऑन डिमांड शराब की तस्करी करते हैं। दादरी पुलिस ने इन दोनों को एक मुखबिर की सूचना पर यशराज फॉर्म के सामने से गिरफ्तार किया है। पकड़े गए इन तस्करों के कब्जे से पुलिस ने 800 पेटी हिट प्रीमियम व्हिस्की अरुणाचल प्रदेश मार्का की बरामद की है। इस व्हिस्की की कीमत बाजार में करीब 40 लाख रुपये है।

काफी समय से तस्करी कर रहे थे आरोपी

डीएसपी जोन तृतीय ने बताया कि आरोपियों ने पूछताछ के दौरान बताया कि वे शराब की तस्करी काफी समय से कर रहे है। जो शराब पकड़ी गई है। उसे वे जीरकपुर लुधियाना से लेकर गोरखपुर जा रहे थे। पुलिस ने उस केंटर को भी कब्जे में ले लिया है। जिससे इस शराब की तस्करी की जा रही थी। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।