
अपने रिश्तेदार ने ही की थी सपा नेता की हत्या, पुलिस ने किया चौंकाने वाला खुलासा- देखें वीडियो
ग्रेटर नोएडा। दादरी जारचा रोड स्थित गढ़ी गांव में समाजवादी पार्टी के दादरी विधानसभा क्षेत्र के अध्यक्ष रामटेक कटारिया की हत्या मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर चौंकाने वाला खुलासा किया है। दरअसल सपा नेता की हत्या करने के पीछे उसी के एक रिश्तेदार नगर पालिका सभासद का हाथ था। जिसके साथ ही पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इतना ही नहीं आरोपी ने बताया कि उसने अपनी जान बचाने के लिए ही सपा नेता की हत्या कराई।
दिनदहाड़े बदमाशों सपा नेता के घर पहुंचकर दिया था वारदात को अंजाम
दरअसल सपा नेता रामटेक कटारिया 31 मई को अपने घर के बाहर बैठकर सीवर का काम करा रहे थे। इसी दौरान दोपहर करीब डेढ़ बजे बदमाशों ने रामटेक के घर पहुंचकर उसकी गोलियों से भूनकर हत्या कर दी। जब तक परिवार के लोग कुछ समझ पाते बदमाश उसकी हत्या कर फरार हो गये थे। इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए ग्रेटर नोएडा पुलिस ने नितेश उर्फ नीते,कपिल उर्फ राणा और नगर पालिका सभासद बालेश्वर कटारिया को गिरफ्तार कर मामले को सुलझाने का दावा किया है।
रिश्तेदार ने इस वजह से कराई सपा नेता की हत्या
समाजवादी पार्टी के नेता रामटेक कटारिया की हत्या सिर्फ इसलिए कर की गई। क्योंकि उसके एक रिश्तेदार और नगर पालिका सभासद बालेश्वर कटारिया को शक था कि रामटेक जिंदा रहा, तो छोटे भाई की तरह उसकी भी हत्या करा देगा। इसी लिए आरोपी बालेश्वर ने रामटेक कटारिया की हत्या करा दी। दादरी पुलिस ने तीनों आरोपियों को वील अकबरपुर तिराहे से चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों के पास से हत्या में इस्तेमाल की गई अल्टो कार दो पिस्टल,एक तमंचा और कारतूस भी बरामद किये है।
भाई की हत्या के बाद अपने मर्डर के डर से करा दी सपा नेता की हत्या
एसपी ने बताया की इस हत्या का मास्टर माइंड रामटेक कटारिया का रिश्तेदार और नगर पालिका सभासद आरोपी बालेश्वर कटारिया था। बालेश्वर कटारिया ने पुलिस को पूछताछ के दौरान बताया कि मुझे शक था कि मेरे भाई रमेश कटारिया की हत्या रामटेक कटारिया द्वारा कराई गई है और यह अंदेशा था कि रामटेक कटारिया मेरी भी हत्या करवा सकता है। इसलिए मैंने अपने भाई और भतीजो के साथ मिलकर राम कटारिया की हत्या कर दी थी। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
Published on:
13 Jun 2019 01:56 pm
बड़ी खबरें
View Allग्रेटर नोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
