26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आतंकवादियों के नापाक मंसूबों पर ब्रेक लगाने के लिए Indian Army के लिए आई गजब की तकनीक

Highlights: -ग्रेटर नोएडा के एक्सपो मार्ट में सेना के सुरक्षा उपकरणों की प्रदर्शनी लग रही है -जिसमें कई कंपनी हिस्सा ले रही हैं। -नई दिल्ली स्थित प्वाइंट ब्लैंक रेंज प्राइवेट लिमिटेड भारतीय सेना के लिए टायर किलर लेकर आई है

less than 1 minute read
Google source verification
demo.jpg

ग्रेटर नोएडा। भारतीय सेना (Indian Army) लगातार आतंकवादियों (Terrorist) के नापाक मंसूबों को नाकाम कर रही है। पिछले कुछ समय से सेना कई आधुनिक हथियारों (Weapons) से लैस हो गई है। वहीं अब सेना (Army) आंतकवादियों को सबक सिखाने के लिए एक गजब की तकनीक (New Technique) लेकर आई है। दरअसल, ग्रेटर नोएडा के एक्सपो मार्ट (Greater Noida Expo Mart) में सेना के सुरक्षा उपकरणों की प्रदर्शनी लग रही है। जिसमें कई कंपनी हिस्सा ले रही हैं।

यह भी पढ़ें : 3 बार मिस्टर इंडिया और 5 बार मिस्टर यूपी रहे Vipin Yadav ने रूस में भी मचाया धमाल

इस कड़ी में नई दिल्ली स्थित प्वाइंट ब्लैंक रेंज प्राइवेट लिमिटेड भारतीय सेना के लिए टायर किलर लेकर आई है। इस बारे में जानकारी देते हुए कंपनी के एमडी वाइपी मदन ने बताया कि इकाई 1991 से सुरक्षा उपकरण बना रही है। उनकी कंपनी का 1997 में सेना से करार हुआ था और इसके बाद से वह भारतीय सेना को सुरक्षा उपकरण दे रहे हैं।

यह भी पढ़ें: भाजपा के खिलाफ मोर्चा खोलने वाले MLA पर महिला नेता ने लगाए गंभीर आरोप, सीएम योगी से की सुरक्षा की मांग

उन्होंने बताया कि कंपनी ने फ्रांस के नीस में हुए एक आतंकी हमले के बाद भारत में इस तरह के आतंकी हमलों की आशंकाओं को ध्यान में रखते हुए पोर्टेबल टायर किलर तैयार किया है। जिसका वजन बेहद ही कम है और इसे एक व्यक्ति ही अकेला उठाकर कहीं भी ले जा सकता है। जिससे सेना के जवानों को बहुत ही राहत मिलेगी। ये टायर किलर आतंकवादियों के वाहनों की गति व नापाक मंसूबों पर विराम लगा देगा।