
ग्रेटर नोएडा। भारतीय सेना (Indian Army) लगातार आतंकवादियों (Terrorist) के नापाक मंसूबों को नाकाम कर रही है। पिछले कुछ समय से सेना कई आधुनिक हथियारों (Weapons) से लैस हो गई है। वहीं अब सेना (Army) आंतकवादियों को सबक सिखाने के लिए एक गजब की तकनीक (New Technique) लेकर आई है। दरअसल, ग्रेटर नोएडा के एक्सपो मार्ट (Greater Noida Expo Mart) में सेना के सुरक्षा उपकरणों की प्रदर्शनी लग रही है। जिसमें कई कंपनी हिस्सा ले रही हैं।
इस कड़ी में नई दिल्ली स्थित प्वाइंट ब्लैंक रेंज प्राइवेट लिमिटेड भारतीय सेना के लिए टायर किलर लेकर आई है। इस बारे में जानकारी देते हुए कंपनी के एमडी वाइपी मदन ने बताया कि इकाई 1991 से सुरक्षा उपकरण बना रही है। उनकी कंपनी का 1997 में सेना से करार हुआ था और इसके बाद से वह भारतीय सेना को सुरक्षा उपकरण दे रहे हैं।
उन्होंने बताया कि कंपनी ने फ्रांस के नीस में हुए एक आतंकी हमले के बाद भारत में इस तरह के आतंकी हमलों की आशंकाओं को ध्यान में रखते हुए पोर्टेबल टायर किलर तैयार किया है। जिसका वजन बेहद ही कम है और इसे एक व्यक्ति ही अकेला उठाकर कहीं भी ले जा सकता है। जिससे सेना के जवानों को बहुत ही राहत मिलेगी। ये टायर किलर आतंकवादियों के वाहनों की गति व नापाक मंसूबों पर विराम लगा देगा।
Updated on:
21 Dec 2019 02:41 pm
Published on:
21 Dec 2019 02:39 pm
बड़ी खबरें
View Allग्रेटर नोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
