
ग्रेटर नोएडा। यमुना एक्सप्रेस-वे की सर्विस रोड पर शनिवार को लुक्सर जेल से जेवर कोर्ट में दो कैदियों की पेशी कराकर लौट रही कैदी वैन हादसे का शिकार हो गई। बताया यह भी जा रहा है कि कैदियों को छूड़ाने का प्रयास किया गया। लेकिन आस पास में बहुत ही भीड़ भाड़ की वजह से बदमाश कामयाब नहीं हो सके। पुलिस अफसर अभी मामले की जांच की बात कह रहे हैं।
यह कैदी वैन लुक्सर जेल से जेवर कोर्ट में दो कैदियों को लेकर पेशी से लौट रही थी। जब यह दनकौर क्षेत्र के सलारपुर अंडरपास के पास पहुंची, उसी दौरान एक ट्क की वजह से असंतुलित होकर पलट गई। हादसे में वाहन में सवार तीन पुलिसकर्मी और एक कैदी गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें ग्रेटर नोएडा के कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया है।
वाहन को सर्विस रोड पर उतार लिया
पुलिस लाइन में तैनात पुलिसकर्मी हेड कांस्टेबल रविंद्र सिंह, इंद्रजीत, अनित, लोकेंद्र और विक्रम सिंह लुक्सर जेल में बंद कैदी जाहिद और जयवीर को कैदी वाहन से जेवर कोर्ट में पेशी कराने लेकर गए थे। दोपहर को पेशी कराने के बाद जेवर से यमुना एक्सप्रेस वे के रास्ते जेल के लिए लौट रहे थे। उसी वक्त दनकौर क्षेत्र में चपरगढ़ गांव के रैंप से वाहन को सर्विस रोड पर उतार लिया। सर्विस रोड पर सलारपुर अंडरपास के नजदीक कैदी वाहन आगे चल रहे किसी वाहन को ओवरटेक करने के चक्कर में असंतुलित होकर पलट गया।
मामले की जांच चल रही है
वाहन को विक्रम सिंह चला रहा था। हादसे में पुलिसकर्मी रविंद्र सिंह, इंद्रजीत, अनित और कैदी जयवीर गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंचे एक्सप्रेस वे कर्मी और पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। मामले की जांच की जा रही है कि कहीं हादसा कैदियों की वजह से तो अंजाम नहीं दिया गया। पुलिस सर्तकता बरते हुए हैं। एसएसपी लव कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जो भी जांच में आएगा वो आपके सामने भी आ जाएगा।
Updated on:
27 Aug 2017 01:42 pm
Published on:
27 Aug 2017 01:33 pm
बड़ी खबरें
View Allग्रेटर नोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
