
ग्रेटर नोएडा के जेवर एयरपोर्ट (Jewer Airport) के पास गुरुवार को भारतीय किसान यूनियन की महापंचायत को आयोजित किया गया। इस मौके पर किसानों ने नए भूमि अधिग्रहण कानून के तहत चार गुना मुआवजा देने की मांग की। इस मौके पर किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि हवाई अड्डे में किसानों के साथ अन्याय किया जा रहा है, उन्हें नए भूमि अधिग्रहण कानून के तहत चार गुना मुआवजा दिया जाना चाहिए।
मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन
बता दें कि भाकियू ने जेवर के झाझर रोड स्थित साबौता अंडरपास के नीचे महापंचायत की थी। इस दौरान राकेश टिकैत भी पहुंचे। उन्होंने यहां कहा कि पिछले कई दिन से शोर मचाया जा रहा था कि हवाई अड्डे के निर्माण कार्य को रोका जाएगा। लेकिन वह उसका निर्माण कार्य नहीं रोकने आए हैं, बल्कि किसानों के बंद रास्तों को खुलवाने के लिए आए हैं। उन्होंने कहा कि प्रशासनिक अधिकारी बातचीत कर किसानों की समस्या का समाधान करें। अगर ऐसा नहीं होता है तो वह किसानों के समर्थन में आंदोलन करने को मजबूूर होंगे।
आतिशबाजी करने से लगी आग
गौरतलब है कि राकेश टिकैत का जेवर एसरपोर्ट पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया। इसके साथ ही उनके स्वागत में आतिशबाजी भी की गई। जिसके कारण इंटरचेंज के पास सड़क किनारे खड़ी झाड़ियों में आग भी लग गई। देखते ही देखते आग ने मौके पर विकराल रूप धारण कर लिया। हालांकि बाद में वहां तैनात दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया। इसके बाद अंडरपास से आगे भी आतिशबाजी की वजह से आग लग गई, जिसे बाद में दमकलकर्मियों ने बुझाया।
मोदी सरकार पर हमला बोल चुके टिकैत
बता दें कि राकेश टिकैत किसान आंदोलन के समय से ही सरकार के खिलाफ मुखर रहे हैं। तीन कृषि कानूनों को वापस लेने के बाद जब यह आंदोलन खत्म हुआ तब टिकैत विधानसभा चुनावों में भी अपना अभियान चलाते रहे। कई बार सीधे तौर पर भी वो बीजेपी और मोदी सरकार पर हमला बोल चुके हैं, जिसके कारण बीजेपी उन्हें विपक्ष के साथ मिलकर काम करने का आरोप लगाती रही है।
Published on:
10 Jun 2022 12:48 pm
बड़ी खबरें
View Allग्रेटर नोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
