23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नए साल पर ग्रेटर नोएडा वासियों को मिलेगा सिटी बस का तोहफा, ये पांच रूट हुए तय

ग्रेटर नोएडा के सभी सेक्टर, गांव और ग्रेनो वेस्ट को भी सिटी बस के 5 रूट में रखा गया है। ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी, जीएनआईडीए कार्यालय, कलेक्ट्रेट, मेट्रो स्टेशन, मुख्य बाजार, विश्वविद्यालय और अस्पताल को ध्यान में रखते हुए रूट तय किए गए हैं। इसके साथ ही दिल्ली-गाजियाबाद, बुलंदशहर, हापुड़ को ग्रेटर नोएडा ईस्ट-वेस्ट और गांवों से जोड़ने के लिए उन शहरों से आने वाली बसों को अस्थाई बस स्टॉप तक लाया जाएगा।

3 min read
Google source verification
route-of-city-bus-service-final-in-greater-noida.jpg

ग्रेटर नोएडा. प्राधिकरण ने यूपी रोडवेज के साथ मिलकर शहर में सिटी बस सेवा चालू करने की योजना बनाई है। शुरुआत में 10 बसों के साथ सिटी बस सर्विस शुरू की जाएगी। ग्रेटर नोएडा के सभी सेक्टर, गांव और ग्रेनो वेस्ट को भी सिटी बस के 5 रूट में रखा गया है। ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी, जीएनआईडीए कार्यालय, कलेक्ट्रेट, मेट्रो स्टेशन, मुख्य बाजार, विश्वविद्यालय और अस्पताल को ध्यान में रखते हुए रूट तय किए गए हैं। सिटी बस सेवा शुरू करने का निर्णय रोडवेज के ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के सीईओ नरेन्द्र भूषण और यूपी रोडवेज के एमडी नवदीप के बीच हाल ही में एक बैठक लिया गया। सिटी बस से इनकम नहीं होने पर जितना खर्च होगा, उसकी भरपाई ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी करेगी। इसके साथ ही दिल्ली-गाजियाबाद, बुलंदशहर, हापुड़ को ग्रेटर नोएडा ईस्ट-वेस्ट और गांवों से जोड़ने के लिए उन शहरों से आने वाली बसों को अस्थाई बस स्टॉप तक लाया जाएगा।

यूपी रोडवेज के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक ललित श्रीवास्तव ने बताया कि पहले चरण में, सिटी बस सेवा पांच प्रमुख मार्गों पर शुरू होगी, जिसमें प्रत्येक मार्ग पर दो बसें चलेंगी। अगर सब कुछ ठीक-ठाक रहा और कोई अड़चन नहीं आई तो जनवरी में सिटी बस सर्विस शुरू हो जाएगी। इन मार्गों में नॉलेज पार्क शामिल है, जो कई विश्वविद्यालयों और कॉलेजों, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण कार्यालय, यूपी-रेरा कार्यालय और बीटा-2, चाई, फाई, सिग्मा और ज़ू जैसे आवासीय क्षेत्रों के साथ चिह्नित हैं। ये पांच मार्ग ग्रेटर नोएडा और ग्रेटर नोएडा (पश्चिम) के विभिन्न क्षेत्रों को जोड़ेंगे। सबसे लंबा मार्ग ननुआ का राजपुर गांव को लगभग 60 किमी दूर कासना बस डिपो से जोड़ने वाला है।

यह भी पढ़ें- आपदा में आर्थिक क्षति से बचाता है फसल बीमा, किसान इस तरह उठाएं योजना का लाभ

पहले और दूसरे रूट ननुआ का राजपुर से होंगे शुरू

योजना के अनुसार, पहला मार्ग ननुआ का राजपुर से कासना बस डिपो और दनकौर रोड, कनारसी पुल, ओमिक्रॉन राउंड अबाउट, सेक्टर एटा I राउंड अबाउट, सेक्टर जेटा I (एटीएस राउंड अबाउट), तिलपता चौक, सूरजपुर जैसे क्षेत्रों को कवर करेगा। कलेक्ट्रेट, एलजी चौक, जगत फार्म और परी चौक। दूसरा मार्ग भी ननुआ का राजपुर से कासना बस डिपो तक है, लेकिन बिलासपुर, सिरसा, बेनेट विश्वविद्यालय, सिग्मा-IV गोल चक्कर, तिलपता चौक, ग्रेटर नोएडा (पश्चिम) में एक मूर्ति चौराहे और बिसरख से होकर गुजरेगा।

तीसरा रूट 40 किमी लंबा

तीसरा मार्ग, जो लगभग 40 किमी लंबा है, कासना बस डिपो से शुरू होगा और सेक्टर सिग्मा II-IV राउंड अबाउट, सेक्टर 36/37 राउंड अबाउट, आचेर, ओमिक्रॉन III राउंड अबाउट, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण कार्यालय, डेल्टा I मेट्रो स्टेशन को कवर करेगा। बीटा-2 ओमेक्स मॉल, यूपी-रेरा कार्यालय, जगत फार्म, एपीजे कॉलेज, जीएल बजाज, शारदा विश्वविद्यालय, जीएनआईओटी कॉलेज, यमुना प्राधिकरण कार्यालय और पाई-3 गोल चक्कर को कवर करेगा।

ये होगा चौथा और पांचवां रूट

चौथा मार्ग, जो लगभग 40 किलोमीटर लंबा है। यह घरबरा गांव से शुरू होगा और गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय, जीआईएमएस अस्पताल, कासना गांव, सेक्टर ची-फाई, राउंड अबाउट, सेक्टर चाई-द्वितीय, यथार्थ अस्पताल, जीएनआईओटी कॉलेज, शारदा को कवर करेगा। पांचवां और सबसे छोटा मार्ग ग्रेटर नोएडा (पश्चिम) में कुलेसरा से कासना बस डिपो तक है। यह हिंडन ब्रिज, हबीबपुर, यामाहा टी-पॉइंट, सूरजपुर चौक, कलेक्ट्रेट, एलजी चौक, जगत फार्म, बीटा-1, रेयान स्कूल, अल्फा-1 कमर्शियल बेल्ट, सिटी पार्क, प्राधिकरण कार्यालय, ओमिक्रॉन-1, ज़ू- को कवर करेगा। हायर का संयंत्र, अजायबपुर, रिठौरी, बेनेट विश्वविद्यालय, सिग्मा-4, सिग्मा-3 और नट की मढैया को कवर करेगा।

अस्थाई बस स्टॉप पर मिलेंगी ये सुविधाएं

दिल्ली-गाजियाबाद, बुलंदशहर, हापुड़ से आने वाली बसों को अस्थाई बस स्टॉप तक लाया जाएगा। अस्थाई बस स्टॉप टेक जोन 4 में बनेगा। ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी ने इसके लिए जमीन का चुनाव भी कर लिया है। अस्थाई बस स्टॉप पर शौचालय, पानी, कुर्सी, टीन शेड जैसी सुविधाओं का ख्याल भी रखा जाएगा।

यह भी पढ़ें- कैग की रिपोर्ट में बड़ा खुलासा : नोएडा में फार्म हाउस भूमि आवंटन में गड़बड़ी, सरकारी खजाने को 2833 करोड़ का चूना

महिलाओं के मन की बात

उत्तरप्रदेश में केंद्र व राज्य सरकार की महिलाओं से जुडी योजनाओं का क्या हाल है? क्या इनसे किसी तरह का सामाजिक बदलाव आया है? इस चुनावी माहौल में क्या है उत्तरप्रदेश की महिलाओं/बेटियों के मन में... कुछ सवालों के जवाब के जरिए पत्रिका को भेजें अपनी राय : इस लिंक पर - https://forms.gle/PHsay4TdHhTSUMAF6