
ग्रेटर नोएडा. दादरी कोतवाली एरिया के नवीन सब्जी मंडी के पास बाइक सवार बदमाशों ने बिजली विभाग के कैशियर से दिनदहाड़े सात लाख रुपये लूट लिए। घटना से पुलिस में हड़कंप मच गया। कैशियर तीन दिनों का कलेक्शन लेकर बड़े बिजलीघर में जमा करने जा रहा था। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने कैशियर और उसके साथ जा रहे दोस्त से भी पूछताछ करने में जुटी है।
दादरी कोतवाली के पास स्थित बिजलीघर है। बिल जमा करने का एक काउंटर है। इस पर तरुण कुमार बतौर कैशियर तैनात है। सोमवार को कैश काउंटर बंद होने के बाद तरुण एक बैग में सात लाख रुपये रखकर बाइक से अपने दोस्त के साथ धूममानिकपुर स्थित बिजलीघर में जमा करने जा रहा था। कैशियर का कहना है कि जैसे ही वह नवीन सब्जी मंडी के पास पहुंचा। तभी पीछे से आ रहे एक बाइक पर सवार दो लोग बैग छीनकर फरार हो गए। कैशियर तरुण के साथ उस समय एक दोस्त भी मौजूद था।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की। आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से लुटेरों का पता लगाने की कोशिश में लगी है। शुरुआती जांच में पुलिस मामले को संदिग्ध मान रही है।
Updated on:
01 Oct 2019 12:30 pm
Published on:
01 Oct 2019 12:29 pm
बड़ी खबरें
View Allग्रेटर नोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
