
weather update मार्च महीने की शुरुआत भारी बारिश के साथ हुई है। इसको देखते हुए मौसम विभाग ने 01 से 3 मार्च तक का तूफानी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने की वजह से मध्य भारत में तेज बारिश के साथ आले गिरने की संभावना है। वहीं, उत्तर पूर्वी भारत में भारी बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग के मुताबिक, मार्च के दूसरे हफ्ते में पश्चिमी विक्षोभ का असर पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों में जारी रहेगा। इसका असर उत्तर पश्चिमी भारत के मैदानी इलाकों में भी देखने को मिलेगा। इसकी वजह से यूपी, दिल्ली एनसीआर, राजस्थ और मध्य प्रदेश में भी भारी बारिश की गतिविधियां जारी रहेंगी। IMD के अुनसार, मार्च के शुरू के हफ्तों में मैदानी इलाकों में ओलावृष्टि के साथ ही तेज हवाएं भी चल सकती हैं।
मौसम विभाग के मुताबिक, 1 मार्च को पश्चिमी यूपी में गरज-चमक के साथ भारी बारिश की संभावना है। इसके साथ ही 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। इसको देखते हुए चेतावनी जारी की गई है।
2 मार्च और 3 मार्च को उत्तर प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में बारिश का अलर्ट है। पश्चिमी यूपी नोएडा, गाजियाबाद और मेरठ और आसपास के इलाकों में शनिवार को बिजली चमकने के साथ 40-50 प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की चेतावनी जारी की गई है। इसके साथ ही भारी बारिश की भी संभावना है।
मौसम विभाग के मुताबिक आज, मेरठ, हापुड़, मुरादाबाद, गाजियाबाद, बागपत, शामली, मुज्जफ्फरनगर, सहारनपुर, बिजनौर और रामपुर में बारिश के आसार हैं। इसके साथ ही हाथरस, फ़िरोज़ाबाद, एटा, मैनपुरी, इटावा, कांशीराम नगर, बदायूं, बरेली, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, शाहजहांपुर, हरदोई, फ़र्रुख़ाबाद, हरदोई, कन्नौज, औरैया, नोएडा, बुलंदशहर, संभल, अलीगढ़, मथुरा, आगरा और कानपुर देहात में एक या दो स्थानों पर बारिश हो सकती हैं।
Updated on:
30 Oct 2024 12:37 pm
Published on:
01 Mar 2024 07:38 pm
बड़ी खबरें
View Allग्रेटर नोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
