22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

2 और 3 मार्च बारिश का अलर्ट, मौसम विभाग की ताजा भविष्वाणी

Weather Update: उत्तरी भारत में बारिश का दौर जारी रहेगा। मौसम विभाग के मुताबिक, 2 और 3 मार्च को भारी बारिश होगी। पश्चिमी विभोक्ष एक्टिव होने की वहज से अगले एक हफ्ते तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा।

2 min read
Google source verification
Stormy heavy rain from next 6 hours to March 3 new prediction of weather department

weather update मार्च महीने की शुरुआत भारी बारिश के साथ हुई है। इसको देखते हुए मौसम विभाग ने 01 से 3 मार्च तक का तूफानी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने की वजह से मध्य भारत में तेज बारिश के साथ आले गिरने की संभावना है। वहीं, उत्तर पूर्वी भारत में भारी बारिश हो सकती है।

मौसम विभाग के मुताबिक, मार्च के दूसरे हफ्ते में पश्चिमी विक्षोभ का असर पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों में जारी रहेगा। इसका असर उत्तर पश्चिमी भारत के मैदानी इलाकों में भी देखने को मिलेगा। इसकी वजह से यूपी, दिल्ली एनसीआर, राजस्‍थ और मध्य प्रदेश में भी भारी बारिश की गतिविधियां जारी रहेंगी। IMD के अुनसार, मार्च के शुरू के हफ्तों में मैदानी इलाकों में ओलावृष्टि के साथ ही तेज हवाएं भी चल सकती हैं।

मौसम विभाग के मुताबिक, 1 मार्च को पश्चिमी यूपी में गरज-चमक के साथ भारी बारिश की संभावना है। इसके साथ ही 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। इसको देखते हुए चेतावनी जारी की गई है।

2 मार्च और 3 मार्च को उत्तर प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में बारिश का अलर्ट है। पश्चिमी यूपी नोएडा, गाजियाबाद और मेरठ और आसपास के इलाकों में शनिवार को बिजली चमकने के साथ 40-50 प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की चेतावनी जारी की गई है। इसके साथ ही भारी बारिश की भी संभावना है।

यह भी पढ़ें: मंद बुद्धि बच्चे के साथ हैवानियत की सारी हदें पार, कुकर्म के बाद प्राइवेट पार्ट में डाला पेन

मौसम विभाग के मुताबिक आज, मेरठ, हापुड़, मुरादाबाद, गाजियाबाद, बागपत, शामली, मुज्जफ्फरनगर, सहारनपुर, बिजनौर और रामपुर में बारिश के आसार हैं। इसके साथ ही हाथरस, फ़िरोज़ाबाद, एटा, मैनपुरी, इटावा, कांशीराम नगर, बदायूं, बरेली, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, शाहजहांपुर, हरदोई, फ़र्रुख़ाबाद, हरदोई, कन्नौज, औरैया, नोएडा, बुलंदशहर, संभल, अलीगढ़, मथुरा, आगरा और कानपुर देहात में एक या दो स्थानों पर बारिश हो सकती हैं।