
ग्रेटर नोएडा। गौतमबुद्ध नगर के नए डीएम सुहास लालिनकारे यथिराज (36) ने मंगलवार को सूरजपुर स्थित कलेक्ट्रेट पहुंचकर सुबह करीब साढ़े पांच बजे पदभार संभाल लिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की फटकार के बाद बीएन सिंह को हटाया गया था। डीएम बीएन सिंह को राजस्व परिषद से अटैच किया गया है। पदभार संभालने के बाद उन्होंने आला अधिकारियों के साथ मीटिंग की।
डीएम सुहास एलवाई ने शहरवासियों को आश्वासन दिया है कि कोरोना से डरने की जरुरत नहीं है। बचाव ही सावधानी है। उन्होंने जनता से घर में रहने की अपील की है। उन्होंने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग भी जरुरी है। डीएम सुहास ने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण फैलने से रोकने के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे। इसको लेकर विस्तृत प्लानिंग की जा रही है। उन्होंने कहा कि सीजफायर कंपनी को सील कर दिया गया है। कंपनी मालिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। सीजफायर कंपनी की वजह से जिले में काफी लोग संक्रमित हुए है। सुबह-सुबह पदभार संभालना का रेकाॅर्ड भी उन्होंने बनाया हैं।
कर्नाटका के रहने वाले सुहास
गौरतलब है कि कर्नाटका के शिमोगा जिले के रहने वाले आईएएस अधिकारी सुहास एलवाई 2007 बैच के यूपी कैडर के अधिकारी हैं। वह पैरा बैडमिंटन चैपियन भी हैं। उन्होंने आजमगढ़ से आईएएस की ट्रेनिंग की थी। उसके बाद महाराजगंज, हाथरस, व जौनपुर में डीएम के पद पर तैनात रहे हैं। फिलहाल ये प्रयागराज में तैनात थे।
फटकार के बाद बीएन सिंह पर गिरी थी गाज
गौतमबुद्ध नगर में कोरोना वायरस के मरीजों को देखते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ सोमवार को समीक्षा करने आए थे। खामियां मिलने पर डीएम समेत जिला प्रशासन के अधिकारियों को फटकार लगाई थी। जिसके बाद बीएन सिंह ने तीन माह की छुट्टी के लिए शासन को लेटर भेजा। जिसके बाद उन्हें हटा दिया गया।
Updated on:
31 Mar 2020 12:11 pm
Published on:
31 Mar 2020 11:37 am
बड़ी खबरें
View Allग्रेटर नोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
