10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

गौतमबुद्ध नगर जिले की कमान संभालते ही नए डीएम सुहास ने पहले ही दिन बनाया ये रिकार्ड

Highlights . सुहास एलवाई बने गौतमबुद्ध नगर के नए डीएम . मंगलवार सुबह सूरजपुर स्थित कलेक्ट्रेट पहुंचकर संभाला पदभार . डीएम बीएन सिंह को राजस्व परिषद से किया गया अटैच

2 min read
Google source verification
dm.png

ग्रेटर नोएडा। गौतमबुद्ध नगर के नए डीएम सुहास लालिनकारे यथिराज (36) ने मंगलवार को सूरजपुर स्थित कलेक्ट्रेट पहुंचकर सुबह करीब साढ़े पांच बजे पदभार संभाल लिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की फटकार के बाद बीएन सिंह को हटाया गया था। डीएम बीएन सिंह को राजस्व परिषद से अटैच किया गया है। पदभार संभालने के बाद उन्होंने आला अधिकारियों के साथ मीटिंग की।

यह भी पढ़ें: Coronavirus पॉजिटिव युवक के तीन दोस्त हुए गायब, 14 किए गए आइसोलेट, केस दर्ज करने की तैयारी

डीएम सुहास एलवाई ने शहरवासियों को आश्वासन दिया है कि कोरोना से डरने की जरुरत नहीं है। बचाव ही सावधानी है। उन्होंने जनता से घर में रहने की अपील की है। उन्होंने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग भी जरुरी है। डीएम सुहास ने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण फैलने से रोकने के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे। इसको लेकर विस्तृत प्लानिंग की जा रही है। उन्होंने कहा कि सीजफायर कंपनी को सील कर दिया गया है। कंपनी मालिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। सीजफायर कंपनी की वजह से जिले में काफी लोग संक्रमित हुए है। सुबह-सुबह पदभार संभालना का रेकाॅर्ड भी उन्होंने बनाया हैं।

कर्नाटका के रहने वाले सुहास

गौरतलब है कि कर्नाटका के शिमोगा जिले के रहने वाले आईएएस अधिकारी सुहास एलवाई 2007 बैच के यूपी कैडर के अधिकारी हैं। वह पैरा बैडमिंटन चैपियन भी हैं। उन्होंने आजमगढ़ से आईएएस की ट्रेनिंग की थी। उसके बाद महाराजगंज, हाथरस, व जौनपुर में डीएम के पद पर तैनात रहे हैं। फिलहाल ये प्रयागराज में तैनात थे।

फटकार के बाद बीएन सिंह पर गिरी थी गाज

गौतमबुद्ध नगर में कोरोना वायरस के मरीजों को देखते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ सोमवार को समीक्षा करने आए थे। खामियां मिलने पर डीएम समेत जिला प्रशासन के अधिकारियों को फटकार लगाई थी। जिसके बाद बीएन सिंह ने तीन माह की छुट्टी के लिए शासन को लेटर भेजा। जिसके बाद उन्हें हटा दिया गया।