
शिक्षकों ने यूपी सरकार के इस निर्णय का खुलकर किया विरोध, बैठक कर लिया बड़ा फैसला
ग्रेटर नोएडा। उत्तर प्रदेश शिक्षक संघ मेरठ और सहारनपुर मंडल में आने वाले शिक्षकों ने सरकार के इस फैसले को मानने से इनकार कर दिया है। इतना ही नहीं उन्होंने सरकार के इस फैसले को गलत बताते हुए पालन न करने का फैसला कर लिया है। इसकी वजह उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा स्कूलों की व्यवस्था को सुधार के लिए एक जुलाई से पहले यानि 25 जून से स्कूल में आने के आदेश दिये गये थे, लेकिन शिक्षकों ने बैठक कर इसका विरोध किया है।
सरकार के इस आदेश को शिक्षकों ने नहीं माना
जानकारी के अनुसार पिछले दिनों उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से लखनऊ में सीएम योगी आदित्यनाथ ने सभी जिलों के बीएसए और डीआईओएस के साथ बैठक की थी। इस बैठक में मुख्यमंत्री ने सरकारी स्कूलों में सुविधाओं और शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए सभी जिले के बीएसए और डीआईओएस को एक जुलाई की जगह 25 जून से शिक्षक-शिक्षकों को स्कूल आने के लिए आदेश दिया था। लेकिन शिक्षकों ने यह आदेश मानने से इनकार कर दिया। इसके साथ ही मंगलवार को कोई भी शिक्षक स्कूल नहीं पहुंचा।
सरकार के आदेश पर उठाये सवाल
एक जुलाई स पहले 25 जून के स्कूल पहुंचने के आदेश को लेकर सोमवार को उत्तर प्रदेश शिक्षक संघ और सहारनपुर मेरठ मंडल के पदाधिकारियों ने सोमवार को मेरठ के शांत स्मारक इंटर कॉलेज में बैठक की। इसमें शिक्षकों ने सरकार की तरफ से जारी किए गए आदेश को मानने से इनकार किया है। उनका कहना है कि इस समय न तो कोई आचार संहिता लगी हुई और न ही आपातकालीन स्थिति है। जिसकी वजह से शिक्षक स्कूलों में समय से पहले उपस्थित हों। वह 1 जुलाई से पहले स्कूल नहीं आएंगे। एक जुलाई को ही शिक्षक स्कूल पहुंचेंगे।
Published on:
25 Jun 2019 03:26 pm
बड़ी खबरें
View Allग्रेटर नोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
