10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

योगी सरकार में जारी हुआ यह नया फरमान, नहीं पहन सकेंगे ये कपड़े

प्राथमिक स्कूलों शिक्षा की क्वालिटी सुधारने के लिए शासन की तरफ से ठोक कदम उठाए जा रहे है

2 min read
Google source verification
teacher

योगी सरकार में जारी हुआ यह नया फरमान, नहीं पहन सकेंगे ये कपड़े

ग्रेटर नोएडा. प्राथमिक स्कूलों शिक्षा की क्वालिटी सुधारने के लिए शासन की तरफ से ठोक कदम उठाए जा रहे है। स्कूलों में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स को क्वालिटी एजूकेशन मिल सके और साथ ही उन्हें एक अच्छा क्लचर भी मुहैया कराया जा सके। जल्द ही टीचरों पर लगाम कसने की तैयारी की जारी है। यह कहना है अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा विभाग व प्रदेश कृषि उत्पादन आयुक्त डॉक्टर प्रभात कुमार का। ये गौतमबुद्ध यूनिवर्सिटी पहुंचे थे। यहां उन्होंने कहा कि आए दिन टीचरों के स्कूलों से गायब रहने की सूचना मिलती है।

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी के इस मंत्री पर मुन्ना बजरंगी की पत्नी ने लगाया पति की हत्या का आरोप, दिल्ली तक मचा हड़कंप, देखें वीडियो

उनहोंने बताया कि अभी तक सामने आया है कि टीचर स्कूलों में हाजिरी लगाकर गायब हो जाते है, जबकि स्कूलों में बच्चे बगैर पढ़ाई किए ही वापस आ जाते है। उन्होंने बताया कि ऐसे टीचरों पर लगाम कसने की तैयारी की जा रही है। साथ ही विभागीय अफसर समय-समय पर मौके पर जाकर स्कूल में निरीक्षण करेंगे। वहीं मीड-डे मील की गाड़ियों में पंचिंग मशीन लगाने की तैयारी की जा रही है। अगर कोई टीचर हाजिरी लगाने के बाद में स्कूल से गायब मिलता है तो उसके खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज कराने के बाद में कठोर कार्रवाई की जाएगी।

पंचिंग मशीन से लगेगी टीचरों की हाजिरी

गौतमबुद्ध यूनिवर्सिटी पहुंचे अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा विभाग व प्रदेश कृषि उत्पादन आयुक्त डॉक्टर प्रभात कुमार ने कहा कि आने वाले समय में प्राथमिक स्कूलों में व्यापक बदलाव दिखाई देंगे। दरअसल में सरकार की मंशा है कि सरकारी स्कूलों में भी निजी स्कूलों जैसी पढ़ाई कराई जा सके। जिससे देखते हुए प्राथमिक स्कूलों में अहम बदलाव किए जा रहे है। टीचरों की हाजिरी के भी पूख्ता इंताजाम किए जा रहे है। मीड-डें मील बांटने वाली वाली गाड़ियों में पंचिंग मशील लगाने की योजना बनाई जा रही है। ताकि अधिक से अधिक टीचरों की उपस्थिति सुनिश्चित की जा सके। उन्होंने बताया कि स्कूलोंं में उपस्थिति लगाकर गायब होने वाले टीचरेां के खिलाफ थानों में भी एफआईआर दर्ज कराकर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

टीचरों को यह ड्रेेस कोड होगा अपनाना

अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा विभाग व प्रदेश कृषि उत्पादन आयुक्त डॉक्टर प्रभात कुमार ने बताया कि बेसिक शिक्षा विभाग की तरफ से शिक्षा प्रणाली में बदलाव किए जा रहे है। उन्होंने कहा कि स्कूल में स्टूडेंट्स के जीवन पर टीचरों के व्यक्तित्व का गहरा असर पड़ता है। इसकी वजह से स्कूल में आने वाले टीचरों को अब स्मार्ट लुक दिखाना होगा। उन्होंने बताया कि टीचरों को अब पुराने स्टाइल के कपड़ों को छोड़ पैंट-शर्ट और जूते पहनकर स्कूल आना होगा। वहीं रोज दाढ़ी भी बनानी होगी।

यह भी पढ़ें: मुन्ना बजरंगी की हत्या के बाद इन लोगों की बढ़ा दी गई सुरक्षा