28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UPSC की तैयारी कर रही युवती को मिली ऐसिड अटैक की धमकी, दो आरोपी गिरफ्तार, तीसरे की तलाश

कोतवाली जारचा क्षेत्र के कलौंदा गांव एक युवती यूपीएससी परीक्षा की तैयारी कर रही है। पीड़िता का कहना है कि गांव में ही उसके पड़ोस में रहने वाले इरफान, इमरान और लुकमान पिछले तीन महीने से उसका मानसिक उत्पीनड़न कर रहे हैं। उन्होंने उसके साथ रेप और ऐसिड अटैक की धमकी दी।

2 min read
Google source verification
two_accused_arrested_for_threatening_to_throw_acid_on_a_girl_in_greater_noida.jpg

Two accused arrested for threatening to throw acid on a girl in Greater Noida

बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ का नारा देने वाली सरकार के राज्य में बेटी होना भी गुनाह हो गया है... यह दर्द है उस बाप का जिसकी बेटी पढ़ लिख अधिकारी बनना चाहती थी, इसलिये सिविल सर्विस की तैयारी कर रही थी। लेकिन गांव के ही कुछ दबंग लोगों ने उसका रास्ता रोककर छेड़खानी, अभद्र टिप्पणी की और विरोध करने पर तेजाब फेंकने की धमकी दी। जिसके कारण युवती घर में ही कैद होकर रह गई। मामला है ग्रेटर नोएडा के कोतवाली जारचा क्षेत्र के गांव कलौंदा का। पुलिस में शिकायत भी की गई मुकदमा दर्ज हुआ, पर कारवाई नहीं हुई। मामला मीडिया उछलने के बाद पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया और तीसरे की गिरफ्तारी का प्रयास किया किया जा रहा है।

बदनाम करने की धमकी दे रहे थे आरोपी

जानकारी के मुताबिक, कोतवाली जारचा क्षेत्र के कलौंदा गांव एक युवती यूपीएससी परीक्षा की तैयारी कर रही है। पीड़िता का कहना है कि अध्ययन के लिए उसे रोजाना दादरी स्थित लाइब्रेरी के लिए जाना होता है। शाम को वह घर लौटती है। पीड़िता के अनुसार, गांव में ही उसके पड़ोस में रहने वाले इरफान, इमरान और लुकमान पिछले तीन महीने से उसका मानसिक उत्पीनड़न कर रहे हैं। अश्लीहल और आपत्तिजनक टिप्पणी करते हैं। आते जाते रास्ते़ में रोक लेते हैं। पीड़िता का कहना है कि आरोपी बात नहीं मानने पर बदनाम करने की धमकी दे रहे हैं।

यह भी पढ़े - यूपी सरकार दे रही ‘विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना’ का लाभ, तुरंत करें आवेदन

आरोपियों ने रेप, ऐसिड अटैक की धमकी दी

पीड़िता का कहना है कि बीते 23 सितम्बर को लाइब्रेरी से घर जाते समय नंगला नैनसुख गांव के पास आरोपियों ने उसकी स्कूटी के सामने अपनी कार लगाकर रोक लिया। तीनों भाईयों ने प्रेम का प्रस्ताव दिया था। इस पर युवती ने इनकार कर दिया। जिसपर आरोपियों ने पीड़िता को धमकाते हुए कहा कि उनकी बात नहीं मानने पर बुरा अंजाम होगा। वही उसका बलात्कार कर तेजाब से हमला कर देंगे। फिर वह न जिंदा रहेगी और न ही मर सकेगी। पीड़िता ने बताया कि वह काफी डर गई और घर से बाहर निकलना छोड़ दिया। पुलिस में शिकायत भी की गई, मुकदमा दर्ज हुआ, पर कारवाई नहीं हुई।

तीसरे आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास जारी

मामला मीडिया उछलने के बाद पुलिस पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया और तीसरे के गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है। एडीसीपी विशाल पांडे बताया कि 28 सितंबर को जारचा कोतवाली क्षेत्र के गांव कलौंदा गांव की रहने वाली युवती द्वारा शिकायत दी गई कि उसके गांव के रहने वाले पड़ोस के युवकों द्वारा उसका रास्ता रोका गया है। अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया और छेड़खानी की गई है। इस शिकायत पर मुकदम दर्ज कर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दो आरोपियों इमरान, इरफान पुत्रगण इलियास निवासी कलौंदा को वीरपुरा पुलिया से गिरफ्तार किया तथा एक अन्य फरार अभियुक्त लुकमान की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।

यह भी पढ़े - इस बार स्कॉलरशिप भरने से पहले छात्र इन बातों का खास रखें ध्यान, वरना अटक जाएगा पैसा

बड़ी खबरें

View All

ग्रेटर नोएडा

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग