
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा। जेवर कोतवाली क्षेत्र में शनिवार तड़के यमुना एक्सप्रेस-वे पर एक और दर्दनाक हादसा हुआ। जिसमें रॉन्ग साइड चल रही एक डबल डेकर बस ने बोलेरो पिकप गाड़ी को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे गाड़ी में सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार शनिवार तड़के करीब 3:15 बजे यमुना एक्सप्रेस-वे की आगरा से नोएडा आने वाली लेन पर जीरो प्वाइंट से 32.700 किलोमीटर पर रॉन्ग साइड से आ रही डबल डेकर बस ने बोलेरो पिकअप में टक्कर मार दी। इस दौरान गाडी में बैठे दोनों व्यक्तियों की मौके पर ही मृत्यु हो गयी। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
पुलिस के मुताबिक मृतकों के नाम पप्पू पुत्र राजदेव प्रसाद (उम्र 32 वर्ष) और धनंजय कुमार पुत्र रनविजय शर्मा है। दोनों ही बिहार के रहने वाले बताए गए हैं। जानकारी के अनुसार मृतक धनंजय इंडियन आर्मी में कमांडिंग ऑफिसर थे। पुलिस ने दोनों के परिजनों को सूचना दे दी है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Published on:
28 Nov 2020 04:13 pm
बड़ी खबरें
View Allग्रेटर नोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
