27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यमुना एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा: तेज रफ्तार कार ट्रेवलर बस से टकराई, 2 की मौत, महिला समेत 6 घायल

यमुना एक्सप्रेस वे पर एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। बताया जा रहा है कि खराब पड़ी मिनी ट्रैवलर बस को तेज गति से आ रही होंडा सिविक कार ने जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में ट्रैवलर्स गाड़ी के पास खड़े दो लोग कार की चपेट में आ गए, जिनकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं एक महिला समेत 6 लोग घायल हो गए हैं।

2 min read
Google source verification
greater-noida.jpg

ग्रेटर नोएडा. यमुना एक्सप्रेस वे पर एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। बताया जा रहा है कि खराब पड़ी मिनी ट्रैवलर बस को तेज गति से आ रही होंडा सिविक कार ने जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में ट्रैवलर्स गाड़ी के पास खड़े दो लोग कार की चपेट में आ गए, जिनकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं एक महिला समेत 6 लोग घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में नाइजीरिया मूल के तीन लोग भी शामिल हैं। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस राहत बचाव कार्य में जुटी हुई है।

दरअसल, यह भीषण सड़क हादसा ग्रेटर नोएडा के ईकोटेक थाना क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेसवे पर जीरो प्वाइंट से करीब 5 किलोमीटर की दूरी पर हुआ है। बताया जा रहा है कि आगरा की ओर जा रही एक होंडा सिटी कार तेज रफ्तार के कारण रोड किनारे खराब खड़ी एक ट्रेवलर बस से टकरा गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं, कार की चपेट में आने से ट्रेवलर के पास खड़े दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कार को काटकर जैसे-तैसे कार में फंसे घायलों को बाहर निकालकर इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया।

यह भी पढ़ें- अस्पताल में ओपीडी से लेकर इमरजेंसी में नहीं दिखा कोई रहनुमा, और बुखार से तपती मासूम बेटी को गोद में लेकर दौड़ती रही मां

आगरा घूमने के लिए निकले थे

पुलिस के अनुसार, खराब हुई ट्रेवलर बस में कुल 9 लोग सवार थे, जो वेस्ट बंगाल के हैं और दिल्ली से आगरा घूमने के लिए जा रहे थे। इस हादसे में एक महिला समेत 6 लोग घायल हो गए हैं, जिनमें नाइजीरिया मूल के तीन लोग भी शामिल हैं। फिलहाल सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है और पुलिस राहत बचाव कार्य में जुटी है। पुलिस के अधिकारियों की मानें तो कार की स्पीड इतनी तेज थी कि कार के परखच्चे उड़ गए घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद कार में सवार तीनों लोगों बाहर निकाला गया।

यह भी पढ़ें- कक्षा 2 के छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, लोग बोले- भूत ने पीट-पीटकर मार डाला