30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ग्रेटर नोएडा में तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराई, दो युवकों की दर्दनाक मौत, 3 घायल

ग्रेटर नोएडा के सेक्टर अल्फा—1 के सामने हुआ हादसा, घायल कैलास हॉस्पिटल के आईसीयू में भर्ती

2 min read
Google source verification
Greater Noida

ग्रेटर नोएडा. कासना कोतवाली क्षेत्र के कैलाश अस्पताल के सामने रविवार देर रात एक बड़ा हादसा हो गया। प्रत्‍यक्षदर्शियों क अनुसार तेज रफ्तार कार अचानक डिवाइडर से टकराई और उसके परखच्‍चे उड़ गए। इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन युवक घायल हो गए। इनमें से एक हालत नाजुक बताई जा रही है। घायलों का उपचार कैलाश अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने मृतकों के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

ग्रेटर नोएडा के अल्फा—1 सेक्टर के सामने एक स्विफ्ट डिजायर कार डिवाडर से जा टकराई। बताया जाता है कि कार हाई स्पीड में चल रही थी। साथ ही कार में पांच युवक सवार थे। कार में सवार सभी युवक सूरजपुर से कासना स्थित साइट—4 जा रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसा इतना जबरदस्त था कि कार के परखच्चे उड़ गए। इस दौरान 2 युवक कार में फंस गए। घटना के बाद आसपास के लोगों की भीड़ मौके पर ए‍कत्रित हो गई और कार में फंसे लोगों को निकालने के लिए काफी मशक्कत की, लेकिन सफलता नहीं मिल सकी। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कटर की सहायता से घायलों को कार से निकाला। पब्लिक और पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए ग्रेटर नोएडा के कैलाश अस्पताल में एडमिट कराया। यहां उनकी हालत को देखते हुए आईसीयू में एडमिट किया गया।

अस्पताल में 32 वर्षीय अमर और राजेश को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। बताया गया है कि कार में फंसे रहने के दौरान दोनों का खून काफी बह गया था। वहीं 34 वर्षीय कुलदीप सिंह, 32 वर्षीय प्रमोद कुमार और एक अन्य 35 वर्षीय शख्स भी घायल है। ये सभी साथी बताए गए हैं। ग्रेटर नोएडा सीओ सतीश कुमार ने बताया कि हादसे की वजह अभी हाई स्पीड मानी जा रही है। डिवाइडर से टकराने के बाद कार के परखच्चे उड़ गए थे। उन्होंने बताया कि कार का ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हुआ है। हादसा शराब पीकर ड्राईविंग करने से तो नहीं हुआ इसकी भी जांच की जा रही हैै।

वहीं शहर में ओवरस्पीडिंग का यह पहला मामला नहीं है। यमुना, नोएडा और ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस—वे के साथ—साथ शहर की सड़कों पर भी लोग हाईस्पीड में चलते हैं। इसकी वजह से पहले भी हादसे सामने आतेे रहे हैं। हाल ही में दनकौर में भी एक हादसा हुआ था। इस हादसे में चार छात्रों की जान चली गई थी। इस हादसे की वजह भी ओवर स्पीडिंग बताई गई थी। चौड़ी सड़कें और भीड़ कम होने की वजह से लोग हाईस्पीड में वाहन चलाते हैं।