8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP Budget 2018: खिलाड़ियों के लिए खास है योगी सरकार का बजट

गौतमबुद्धनगर जिले के खिलाड़ियों की सुधरेगी दशा  

2 min read
Google source verification
greater noida

ग्रेटर नोएडा. योेगी सरकार ने बजट सत्र के दौरान गेम्स व स्पोटर्सपर्सन को भी तवज्जो दी है। एक तरफ जहां सरकार ने नेशनल और इंटरनेशनल स्तर पर मेडल जीतने वाले प्लेयर्स को करोड़ों रुपए देने का ऐलान किया गया है। वहीं प्रदेश में एकलव्य क्रीड़ा कोष की स्थापना के लिए 25 करोड़ रुपए भी सरकार खर्च करेगी। स्पोटर्स कॉलेजों और स्टेडियमों के विकास और नए की स्थापना करने के लिए सरकार 74 करोड़ रुपस खर्च करेगी। बजट से गौतमबुद्धनगर की उभरती प्रतिभाओं और स्पोटर्स स्टेडियम के दिन संवरने की भी उम्मीद है। यहां के मलकपुर स्थित स्पोटर्स स्टेडियम की हालत भी खस्ता है। काफी समय से स्पोटर्स स्टेडियम की हालत सुधारने के लिए सरकार से बजट भी मांग गया था। लेकिन अभी तक बजट नहीं मिलने की वजह से अभी तक कार्य अधर मेंं लटका हुआ है।

यह भी पढ़ें: UP BUDGET 2018- 2017 तक उत्‍तर प्रदेश पर हो गया 3 लाख करोड़ का कर्ज, सपा सरकार में था इतना

मलकपुर स्थित स्पोटर्स स्टेडियम में वॉलीबॉल, हैंडबॉल, बास्केटबॉल व 200 मीटर सिथेंटिक ट्रैक बनना प्रस्तावित है। लेकिन सालों से सरकार की तरफ से धन मिलने की वजह से मामला अधर में लटका हुआ है। स्टेडियम के निर्माण में तो सरकार ने लाखों रुपए खर्च किए, लेकिन ग्राउंड तक भी तैयार नहीं है। जिम के लिए जगह तैयार कर कमरा बना दिया। अभी तक जिम का सामान मुहैया नही कराया गया है। बजट में सरकार ने स्पोटर्स कॉलेज और स्टेडियमों की स्थापना व विकास के लिए 74 करोड़ दिए है। माना जा रहा है कि धन के लिए सालों से लटकी फाइल जल्द ही पास हो जाएगी और स्टेडियम के दिन संवर जाएंगे। दरअसल में अभी तक स्टेडियम में गडढें बने हुए है। यहां हर साल प्रशासन की तरफ से गेम्स का आयोजन भी कराया जाता है। क्रीडाधिकारी अनिता ने बताया कि अभी स्पोटर्स स्टेडियम में 40 से ज्यादा प्लेयर्स विभिन्न गेम्स की बारीकियां सीख रहे है। वहीं युवा कल्याण व खेल विभाग को भी बजट से फायदा होगा।

देखें वीडियो-जिम ट्रेनर गोलीकांड में बड़ा खुलासा

वहीं सरकार ने नेशनल और इंटरनेशनल स्तर पर मेडल जीतने पर प्लेयर्स पर सरकार 3 करोड़ रुपए खर्च करेगी। शहर में काफी प्लेयर्स ऐसे है, जो कि सहीं प्लेटफार्म और धन की कमी की वजह से आगे नही बढ़ पाते है। लेकिन अब ऐसा नही होगा। मेडल जीतने पर सरकार की तरफ से पुरस्कार के रुप में धन दिया जाएगा। इसे प्लेयर्स अपने करियर सवार सकता है। नोएडा और ग्रेटर नोएडा में विभिन्न गेम्स में सैकड़ों प्लेयर्स नेशनल और इंटरनेशनल स्तर पर छाप छोड़ चुके है। स्केटिंग के इंटरनेशनल प्लेयर आकाश बंसल ने बताया कि प्लेयर्स के लिए बजट खास है। यूपी सरकार भी अब धीरे—धीरे खेलों के प्रोत्साहन दे रही है। उन्होने बताया कि इससे प्लेयर्स को काफी फायदा होगा।