26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अपनी मिमिक्री से अब TV पर लोगों को हंसाएगी UP की ये देसी छोरी

खास बातें- - एमटीवी के एक रियलिटी शो के लिए चुनी गर्इ ग्रेटर नोएडा के पाली गांव की रहने वाली रेणु भाटी- हॉलीवुड सेलिब्रिटी सेलेना गोमेज के अंदाज देसी तरीके से पेश करने में महारत है रेणु को- रेणु की परफोर्मेंस को लेकर गांव के लोगाें में बेहद खुशी

2 min read
Google source verification
renu-bhati.jpg

ग्रेटर नोएडा. दादरी कोतवाली क्षेत्र के पाली गांव एक बेटी जल्द ही एमटीवी के एक रियलिटी शो में लोगों को गुदगुदाती नजर आ रही हैं। बता दें पाली गांव की रेणू भाटी चयन एमटीवी के ऐस ऑफ स्पेस सीजन-2 के लिए किया गया था। इस रियलिटी शो में रेणु के साथ कुल 18 प्रतिभागी लोगों को जमकर हंसा रहे हैं। वहीं रेणु की मिमिक्री और कॉमिक टाइमिंग इतनी जबरदस्त है कि लोग हंसते-हंसते लौट-पोट हो जाते हैं। रेणु के शो में परफाॅर्म करने से उसके परिवार समेत गांव के लोग भी बेहद खुश हैं।

दरअसल, 24 अगस्त से एमटीवी पर ऐस ऑफ स्पेस सीजन-2 शुरू हो चुका है, जिसमें रेणु भाटी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करती नजर आ रही हैं। रेणु के परिजनों ने बताया कि रेणु ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है। वे बताते हैं कि जब रेणु दिल्ली में पढ़ती थी तो उसके गांव की भाषा का उसके सहपाठी मजाक उड़ाया करते थे, लेकिन आज वह ऐसे मुकाम पर पहुंच गई है कि उसकी दिल्ली समेत देशभर में तारीफ हो रही है। रेणू के चचेरे भाई मनीष भाटी कहते हैं कि रेणु को बचपन से ही सेलिब्रिटीज के वीडियो को देसी अंदाज में डब करने का शोक रहा है। आज इसी शोक से उसे देश में एक अलग पहचान मिली है।

यह भी पढ़ें- गर्मी ने तोड़ा पांच साल का रिकार्ड, अब मौसम विभाग ने भारी बारिश के लिए किया अलर्ट

बता दें की यू-ट्यूब पर रेणु के वीडियो खासे पसंद किए जाते हैं। इन वीडियोज में रेणु हॉलीवुड सेलिब्रिटी सेलेना गोमेज के अंदाज देसी तरीके से पेश करती दिखाई देती हैं। इसके अलावा रेणु के कई अन्य वीडियो हैं, जिन्हें हजारों लोगों ने देखा और लाइक किया है। रेणु की इसी प्रतिभा के बूते उसे ऐस ऑफ स्पेस-2 में मौका दिया गया है। रेणू भाटी के भाई रोनल भाटी कहते हैं कि बहन के बचपन के वीडियो बनाने के शौक को हमेशा उन्होंने सपोर्ट किया है।

यह भी पढ़ें- पैसे लेने के बाद भी तांत्रिक नहीं कर पाया समस्या का समाधान तो महिला ने ऐसे लिया बदला

बड़ी खबरें

View All

ग्रेटर नोएडा

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग