29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मौसम विभाग की नई भविष्यवाणी: तीन दिनों तक निकलेगी चमकीली और सुनहरी धूप, 27 फरवरी से फिर बदलेगा मौसम

Thunderstorm and Lightning Warning: मेघ गर्जन और वज्रपात को लेकर लखनऊ के मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है साथ ही, जारी निर्देशों को फॉलो करने की अपील।

less than 1 minute read
Google source verification
IMD का पूर्वानुमान

IMD का पूर्वानुमान

Cyclonic Storm: यूपी में मौसम अब सुधर रहा है। शुक्रवार की सुबह धूप की किरणें निकली और हवा में हल्की ठंडक बनी रही। इससे पहले बृहस्पतिवार को बूंदाबांदी और बौछारों का सिलसिला जारी था।

(Thunderstorm and Lightning Warning ) आगरा, आजमगढ़, बलिया, चित्रकूट, जौनपुर, झांसी, लखनऊ समेत कई इलाकों में बूंदाबांदी हुई। हालांकि कुछ इलाकों में फुहारों का प्रकट होना देखा गया पर मौसम विभाग के रिकार्ड में बारिश की जानकारी दर्ज है। (IMD का पूर्वानुमान) मौसम विभाग ने आगामी तीन दिनों तक मौसम शुष्क रहने के आसार बताए हैं।


यह भी पढ़े : मौसम विभाग की नई भविष्यवाणी: 22, 23, 24, 25 फरवरी तक 48 जिलों में मेघ गर्जन और वज्रपात का अलर्ट

आंचलिक मौसम विज्ञान केन्द्र के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, मौसम खुलने, आसमान साफ रहने से कहीं-कहीं हल्का कोहरा छा सकता है। हालांकि यह बहुत कम समय के लिए होगा। 26 तक मौसम शुष्क है, लेकिन शाम से बादल छाने के आसार हैं। (UP Weather Update) एक पश्चिमी विक्षोभ और सक्रिय हो रहा है, इसके कारण प्रदेश के कुछ इलाकों में 27 फरवरी को बूंदाबांदी के आसार हैं। इस बीच पारे में बहुत ज्यादा उतार-चढ़ाव नहीं रहेगा।

आगरा, अम्बेडकर नगर, अमेठी, औरैया, आजमगढ़, बहराइच, बलिया, चंदौली, देवरिया, एटा, इटावा, फतेहपुर, फिरोजाबाद, गाजीपुर, हाथरस, जौनपुर, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, कौशाम्बी, लखीमपुर खीरी, मैनपुरी, मथुरा, मऊ, मिर्ज़ापुर, मुरादाबाद, मुज़फ़्फ़रनगर, पीलीभीत, प्रतापगढ़, प्रयागराज, रायबरेली, संत रविदास नगर, सोनभद्र, सुल्तानपुर, उन्नाव, वाराणसी एवं आस पास के क्षेत्र में मेघ गर्जन एवं वज्रपात की चेतावनी जारी है।