
ग्रेटर नोएडा। शहर के छपरोला गांव में एक होम गार्ड और उसके पड़ोसी बीच पार्किंग के लिए हुआ विवाद के बाद एक पक्ष के शख्स ने दूसरे पक्ष के लोगों पर गाड़ी से कुचलकर मारने का प्रयास किया था। जिसमें जितेंद्र नाम का होमगार्ड गंभीर रूप से घायल हो गया था और उसे अस्पताल में कराया गया था। हालांकि, बाद में दोनों पक्षों ने आपस में समझौता कर लिया गया और इस घटना की रिपोर्ट नहीं दर्ज कराई। लेकिन इस घटना का वीडियो वायरल होते ही पुलिस हरकत में आई और आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
तेजी वायरल हुए घटना के विडियो में पार्किंग के लिए विवाद हुआ।वीडियो में युवक अपनी एसयूवी गाड़ी से दूसरे पक्ष के लोगों को कुचलने की कोशिश करता नजर आ रहा है। आरोपी का नाम आशीष है, जो जितेंद्र नाम के होमगार्ड और उसके परिवार को कुचलने का प्रयास करता दिखाई दे रहा है। जितेंद्र और उसके परिवार के लोग बार-बार गाड़ी से बचने की कोशिश करते हैं, लेकिन गाड़ी के सामने आने पर आशीष लोगों को टक्कर मारता रहता है।
जिसमें होमगार्ड जितेंद्र बुरी तरह घायल हो गया। घटना ग्रेटर नोएडा के बादलपुर थाना क्षेत्र के छपरौला की है। इस पूरी घटना का किसी के द्वारा वीडियो बना लिया गया। पुलिस के अनुसार पार्किंग को लेकर कुछ दिन पहले दो पक्षों में झगड़ा हुआ था। किसी ने मुकदमा दर्ज नहीं कराया था। लेकिन बाद में एक पीड़ित ये वीडियो लेकर थाने पहुंचा। जिसके बाद तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी आशीष को गिरफ्तार कर लिया है।
Updated on:
13 Dec 2019 03:52 pm
Published on:
13 Dec 2019 03:51 pm
बड़ी खबरें
View Allग्रेटर नोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
