10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव, 33 जिलों में बारिश के आसार

Rain Alert: मौसम विभाग ने यूपी के 33 जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश और ओला गिरने की चेतावनी जारी की है। 60 जिलों में घने कोहरे का येलो अलर्ट है। 60 जिलों में घने कोहरे का येलो अलर्ट है। इसी बीच कानपुर और आगरा में बारिश शुरू ‌हो गई है। वहीं, लखनऊ में भी बूंदाबांदी हो रही है।

less than 1 minute read
Google source verification
Western disturbance active torrential rain in 33 districts within next 5 hours hail warning

यूपी के कानपुर और लखनऊ में मंगलवार सुबह बारिश हुई। इसी बीच मौसम विभाग ने यूपी के 33 शहरो में तेज बारिश और ओला गिरने की चेतावनी जारी की है। साथ ही 60 जिलों में घने कोहरे का येलो अलर्ट है। वहीं, बारिश के कारण तापमान में भी तेजी से गिरावट हुई है। मौसम विभाग के मुताबिक, 11 जनवरी तक बारिश और ओला गिरने की संभावना है।

इन जिलों में मूसलाधार बारिश
मौसम विभाग के अनुसार, कानपुर देहात, कानपुर नगर, प्रयागराज, मथुरा, हाथरस, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, कन्नौज और मिर्जापुर में मूसलाधार बारिश की संभावना है। वहीं, अन्य जिलों में घने बादल छाए रहेंगे।

गाजियाबाद, रायबरेली, प्रतापगढ़, चंदौली, सोनभद्र, चित्रकूट, बांदा, प्रयागराज, वाराणसी, मिर्जापुर, सोनभद्र, गौतमबुद्धनगर, महोबा, बुलंदशहर, अलीगढ़, बागपत, मेरठ, लखनऊ, उन्नाव, अमेठी और प्रतापगढ़ में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

सबसे ठंडा शहर रहा मुजफ्फरनगर
बता दें कि उत्तर प्रदेश में सोमवार को सबसे ठंडा शहर मुजफ्फरनगर रहा। यहां न्यूनतम तापमान 4.8°C दर्ज किया गया। वहीं, अधिकतम तापमान की बात करें तो प्रदेश में वाराणसी का तापमान 23.2°C के साथ प्रदेश में सबसे ज्यादा रहा।

इन जिलों में पड़ेगा घना कोहरा
मौसम विभाग ने वेस्‍ट यूपी के बरेली, पीलीभीत, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मुरादाबाद और रामपुर में घने से घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

यहां येलो अलर्ट

वहीं, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, कुशीनगर, बस्ती, गोरखपुर, अंबेडकरनगर, देवरिया, मऊ, बलिया, गाजीपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, आजमगढ़, बागपत, मेरठ, बदायूं, शाहजहांपुर, लखीमपुर, सीतापुर, बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा, बलरामपुर और जौनपुर में घने कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया गया है।