
यूपी के कानपुर और लखनऊ में मंगलवार सुबह बारिश हुई। इसी बीच मौसम विभाग ने यूपी के 33 शहरो में तेज बारिश और ओला गिरने की चेतावनी जारी की है। साथ ही 60 जिलों में घने कोहरे का येलो अलर्ट है। वहीं, बारिश के कारण तापमान में भी तेजी से गिरावट हुई है। मौसम विभाग के मुताबिक, 11 जनवरी तक बारिश और ओला गिरने की संभावना है।
इन जिलों में मूसलाधार बारिश
मौसम विभाग के अनुसार, कानपुर देहात, कानपुर नगर, प्रयागराज, मथुरा, हाथरस, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, कन्नौज और मिर्जापुर में मूसलाधार बारिश की संभावना है। वहीं, अन्य जिलों में घने बादल छाए रहेंगे।
गाजियाबाद, रायबरेली, प्रतापगढ़, चंदौली, सोनभद्र, चित्रकूट, बांदा, प्रयागराज, वाराणसी, मिर्जापुर, सोनभद्र, गौतमबुद्धनगर, महोबा, बुलंदशहर, अलीगढ़, बागपत, मेरठ, लखनऊ, उन्नाव, अमेठी और प्रतापगढ़ में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
सबसे ठंडा शहर रहा मुजफ्फरनगर
बता दें कि उत्तर प्रदेश में सोमवार को सबसे ठंडा शहर मुजफ्फरनगर रहा। यहां न्यूनतम तापमान 4.8°C दर्ज किया गया। वहीं, अधिकतम तापमान की बात करें तो प्रदेश में वाराणसी का तापमान 23.2°C के साथ प्रदेश में सबसे ज्यादा रहा।
इन जिलों में पड़ेगा घना कोहरा
मौसम विभाग ने वेस्ट यूपी के बरेली, पीलीभीत, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मुरादाबाद और रामपुर में घने से घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
यहां येलो अलर्ट
वहीं, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, कुशीनगर, बस्ती, गोरखपुर, अंबेडकरनगर, देवरिया, मऊ, बलिया, गाजीपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, आजमगढ़, बागपत, मेरठ, बदायूं, शाहजहांपुर, लखीमपुर, सीतापुर, बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा, बलरामपुर और जौनपुर में घने कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
Updated on:
30 Oct 2024 01:29 pm
Published on:
09 Jan 2024 10:46 am
बड़ी खबरें
View Allग्रेटर नोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
