
ग्रेटर नोएडा। ग्रेनो वेस्ट की एसीई सोसायटी में रहने वाले कारोबारी की पत्नी ने शनिवार को 16वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर थाना बिसरख कोतवाली की पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतिका के पति ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी कई दिनों से मानसिक अवसाद में थी और उसका इलाज भी चल रहा था।
नोएडा सेंट्रल ज़ोन 2 के डीसीपी हरिश्चंद्र ने बताया कि थाना बिसरख कोतवाली क्षेत्र में स्थित एसीई सोसाइटी में रहने वाली 28 वर्षीय महिला मोनी राजपूत ने 16वीं मंजिल स्थित अपने फ्लैट की बालकनी से कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस को कारोबारी रामेंद्र कुमार ने ये सूचना दी। थाना बिसरख कोतवाली ने मौके पर पहुँच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस जब मामले में पूछताछ तो रामेंद्र कुमार ने बताया की जब ये घटना हुई उस समय घर पर उसकी पत्नी मोनी राजपूत के अलावा वह स्वयं और उनका एक ढाई साल का बच्चा मौजूद था।
रामेंद्र कुमार ने बताया की उनकी शादी ढाई साल पहले हुई थी और वे ग्रेटर नोएडा की एसीआई सिटी हाउसिंग सोसाइटी में 16 मंजिल पर बने फ्लैट में रहते थे जिसकी बालकनी से पूछ कर मोनी ने सुसाइड किया है। डीसीपी के अनुसार महिला के पति ने पुलिस को बताया है कि उनकी पत्नी किसी मानसिक रोग से पीड़ित थी कुछ दिनों पहले उनका इलाज भी चला था। शुक्रवार की रात को जब वे अपने कमरे में सोए हुए थे। सुबह अचानक की पत्नी उठकर बालकनी में गई वहां से कूदकर जान दे दी।
Updated on:
27 Jun 2020 05:03 pm
Published on:
27 Jun 2020 05:01 pm
बड़ी खबरें
View Allग्रेटर नोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
