
ग्रेटर नोएडा।नोएडा आैर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के बाद अब यमुना प्राधिकरण ने भी बकायेदार बिल्डरों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। इन बिल्डरों पर प्राधिकरण का करीब 4340 करोड़ रुपये का बकाया है। जो अब तक नहीं दिया गया है। एेसे में 28 बड़े बकाएदार बिल्डरों को प्राधिकरण अधिकारी शाॅर्ट लिस्ट कर नोटिस थमा दिया है। साथ ही जल्द ही बकाया न देने पर जिला प्रशासन को रिपोर्ट भेजने की चेतावनी भी दी है।
28 बिल्डरों को प्राधिकरण ने अलाॅट की थी जमीन
यमुना प्राधिकरण ने प्लॉट और फ्लैट बनाने के लिए 28 बिल्डरों को जमीन अलॉट की थी। अलाॅट के समय बिल्डरों ने प्राधिकरण को सिर्फ जमीन की कीमत का दस प्रतिशत ही रुपया दिया था। बाकी रुपया अगली किस्तों में दिया जाना था। लेकिन इन बिल्डरों ने जमीन पर कब्जा करने के बाद प्राधिकरण को कोर्इ रुपया नहीं दिया। इतना ही नहीं बिल्डर इन जमीनों पर प्लाॅट आैर फ्लैट बनाने का प्लान तैयार कर बायर्स से करोड़ों रुपये वसूल चुके है। इसके बावजूद प्राधिकरण को कोर्इ रुपया नहीं दिया गया है।
यह भी देखें-https://www.youtube.com/watch?v=FLc-CCYMFUk
अब प्राधिकरण ने बिल्डरों को भेजे नोटिस
यमुना अथॉरिटी के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह ने बताया कि काफी समय से बकाया रकम न भरने पर 28 बिल्डरों को नोटिस भेजे गए हैं। इनमें 20 बिल्डरों पर 8 से 12 किस्त के करीब 3500 करोड़ रुपये बकाया है। 8 बिल्डर ऐसे हैं, जिन्होंने बकाया के साथ-साथ बायर्स का भी 840 करोड़ रुपये हड़प लिया है। एक महीने में बिल्डर पैसा जमा नहीं कराते हैं, तो भू-राजस्व की तरह बकाया की वसूली की जाएगी।
यह भी देखें-https://youtu.be/gWGY4KB7c78
एक महीने में नहीं चुकाया बकाया, तो होगी ये कार्रवार्इ
वहीं प्राधिकरण अधिकारियों ने बताया कि नाेटिस भेजकर बकाएदार बिल्डरों को एक माह में अपना 4340 करोड़ रुपये का बकाया भरने की चेतावनी दी गर्इ हैं। इन्हें एक महीने में पैसा जमा कराने के लिए कहा गया है। ऐसा नहीं करने पर वसूली के लिए बिल्डरों के नामों की सूची जिला प्रशासन को भेजी जाएगी।
Published on:
04 Mar 2018 12:34 pm
बड़ी खबरें
View Allग्रेटर नोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
