
ग्रेटर नोएडा। अगर आप भी Petrol Pump और Charging Station खोलना का प्लान बना रहे हैं तो ये खबर आपके बड़े काम की है। कारण, यमुना प्राधिकरण जल्द ही फ्यूल स्टेशन के लिए भूखंड योजना लेकर आने वाली है। इसके लिए प्राधिकरण के अधिकारी तैयारियों में जुटे हुए हैं।
दरअसल, यमुना प्राधिकरण जेवर एयरपोर्ट को देखते हुए विभिन्न प्रकार की भूखंड योजना निकाल रही है। जिससे प्राधिकरण को आर्थिक फायदा मिलेगा। इस कड़ी में प्राधिकरण फ्यूल स्टेशन के लिए भूखंड योजना लेकर आ रही है। जिसमें पेट्रोल पंप के साथ इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन की सुविधा भी होगी। इस योजना का यमुना एक्सप्रेस-वे समेत यीडा सिटी में रहने वालों को फायदा मिलेगा।
इस भूखंड योजना में 24 सौ वर्गमीटर के भूखंड होंगे। जिनमें खोले जाने वाले फ्यूल स्टेशन पर पेट्रोल, डीजल, सीएनजी के अलावा इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए चार्जिंग पॉइंट की भी सुविधा होगी। भूखंड के एक हिस्से पर आवंटी को कमर्शियल गतिविधि की भी अनुमति होगी। भूखंड का आवंटन नीलामी के आधार पर किया जाएगा। यमुना प्राधिकरण के सीईओ डा. अरुणवीर सिंह ने बताया कि फ्यूल स्टेशन की भूखंड योजना जल्द ही निकाली जाएगी। इस योजना को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
Updated on:
30 Oct 2019 03:10 pm
Published on:
30 Oct 2019 03:09 pm
बड़ी खबरें
View Allग्रेटर नोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
