20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Petrol Pump और Charging Station खोलने का सुनहरा मौका, जल्द आने वाली है ये बड़ी योजना

Highlights: -यमुना प्राधिकरण जेवर एयरपोर्ट को देखते हुए विभिन्न प्रकार की भूखंड योजना निकाल रही है -जिससे प्राधिकरण को आर्थिक फायदा मिलेगा -इस कड़ी में प्राधिकरण फ्यूल स्टेशन के लिए भूखंड योजना लेकर आ रही है

less than 1 minute read
Google source verification

ग्रेटर नोएडा। अगर आप भी Petrol Pump और Charging Station खोलना का प्लान बना रहे हैं तो ये खबर आपके बड़े काम की है। कारण, यमुना प्राधिकरण जल्द ही फ्यूल स्टेशन के लिए भूखंड योजना लेकर आने वाली है। इसके लिए प्राधिकरण के अधिकारी तैयारियों में जुटे हुए हैं।

यह भी पढ़ें : UP में बनने वाले देश के सबसे बड़े एयरपोर्ट के लिए 6 नवंबर का दिन है बहुत अहम, किया जाएगा बड़ा ऐलान

दरअसल, यमुना प्राधिकरण जेवर एयरपोर्ट को देखते हुए विभिन्न प्रकार की भूखंड योजना निकाल रही है। जिससे प्राधिकरण को आर्थिक फायदा मिलेगा। इस कड़ी में प्राधिकरण फ्यूल स्टेशन के लिए भूखंड योजना लेकर आ रही है। जिसमें पेट्रोल पंप के साथ इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन की सुविधा भी होगी। इस योजना का यमुना एक्सप्रेस-वे समेत यीडा सिटी में रहने वालों को फायदा मिलेगा।

यह भी पढ़ें: चक्की पर इस सामान को पीसते ही महिला की निकल गई चीख, भाग खड़े हुए लोग

इस भूखंड योजना में 24 सौ वर्गमीटर के भूखंड होंगे। जिनमें खोले जाने वाले फ्यूल स्टेशन पर पेट्रोल, डीजल, सीएनजी के अलावा इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए चार्जिंग पॉइंट की भी सुविधा होगी। भूखंड के एक हिस्से पर आवंटी को कमर्शियल गतिविधि की भी अनुमति होगी। भूखंड का आवंटन नीलामी के आधार पर किया जाएगा। यमुना प्राधिकरण के सीईओ डा. अरुणवीर सिंह ने बताया कि फ्यूल स्टेशन की भूखंड योजना जल्द ही निकाली जाएगी। इस योजना को अंतिम रूप दिया जा रहा है।