27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बसपा सरकार में हुआ था ‘घोटाला’, मुलायम सिंह ने शुरू कराई थी जांच, अब योगी सरकार लेने जा रही बड़ा एक्शन

खबर की मुख्य बातें- -वर्ष 2002-03 में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में मैनेजर, असिस्टेंट मैनेजर से लेकर चपरासी के 67 पदों पर भर्ती हुई थी -इस दौरान सूबे में बसपा की मायावती सरकार थी -जेवर से भाजपा विधायक ठाकुर धीरेंद्र सिंह द्वारा लिखित शिकायत की गई थी

2 min read
Google source verification
maya_yogi.jpg

ग्रेटर नोएडा। पूर्व की बसपा सरकार के दौरान ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में नियम-कायदों को ताक पर रखकर की गई भर्ती मामले में योगी सरकार जल्द ही बड़ी कार्रवाई करने जा रही है। औद्योगिक विकास विभाग द्वारा ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ से अनियमित भर्ती के दायरे में आने वाले 58 कर्मचारियों की जानकारी मांगी गई है। बताया जा रहा है कि इसके बाद इन कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई हो सकती है।

यह भी पढ़ें : उपचुनाव से पहले सीएम योगी करने जा रहे बड़ा काम, विपक्षी पार्टियों की उड़ी नींद, भाजपाईयों के खिल उठे चेहरे

दरअसल, वर्ष 2002-03 में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में मैनेजर, असिस्टेंट मैनेजर से लेकर चपरासी के 67 पदों पर भर्ती हुई थी। इस दौरान सूबे में बसपा की मायावती सरकार थी। जेवर से भाजपा विधायक ठाकुर धीरेंद्र सिंह द्वारा इस मामले में मुख्यमंत्री कार्यालय में लिखित शिकायत की गई थी। जिस पर सरकार द्वारा जांच कर कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें: Azam Khan के बाद Mayawati के करीबी रहे इस पूर्व BSP एमएलसी पर कस रहा शिकंजा

बता दें कि बसपा सरकार जाने के बाद 15 वर्ष से अब तक इस मामले की तीन बार जांच हो चुकी है। हर बार भर्ती में अनियमिता की पुष्टि हुई और 58 लोगों की नियुक्ति नियम विरुद्ध करार दी गई, लेकिन कभी कार्रवाई नहीं हुई। वहीं अब सीएम योगी के निर्देश के बाद औद्योगिक विकास विभाग के विशेष सचिव प्रभांशु श्रीवास्तव ने सीईओ ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण को पत्र लिखकर जांच में अवैध नियुक्ति के चिह्नित कर्मियों के पदनाम, उनसे संबंधित आरोप पत्र और साक्ष्य सहित सभी जानकारी शासन को उपलब्ध कराने को कहा गया है।

इस मामले में विधायक धीरेंद्र सिंह का कहना है कि ‘नेताओं के फोन पर भर्तियां की गईं। आश्चर्य की बात है कि घोटाला 2002 से शुरू हुआ, लेकिन इस पर समाजवादी पार्टी (एसपी) और बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) की सरकारें चुप रहीं। अंतत: करीब दो महीने पहले मैंने सीएम योगी को भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए लिखा, जो घोटाले में शामिल थे।’

यह भी पढ़ें : आजम खान के साथ शिया बोर्ड के चेयरमैन पर कसा शिकंजा, कभी हो सकते हैं गिरफ्तार, देखें Video

मुलायम ने कहा था जांच शुरू करने को

उल्लेखनीय है कि 2003 में जब समाजवादी पार्टी की सरकार सत्ता में आई और मुलायम सिंह ने पद संभाला तो उन्होंने तत्कालीन ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ बृजेश कुमार को भर्ती घोटाला की जांच शुरू करने को कहा। वहीं सूत्रों का कहना है कि उस समय जांच कर बृजेश कुमार ने भर्तियों को रद्द करने की सिफारिश की था, लेकिन 2007 में मायावती फिर से मुख्यमंत्री बन गईं। आरोप है कि पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के निर्देश पर घोटाले की फाइल को बंद कर दिया गया था।