
कोरोना वायरस के डर से लोगों में अंधविश्वास पनपा।
तेहरान। ईरान में कोरोना वायरस कहर बरपा रहा है। चीन के बाद यहां पर सबसे अधिक मौत के मामले सामने आए हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक ईरान में अब तक 210 लोगों की मौत हो चुकी है। ईरान सरकार पर आरोप है कि वह कोरोना से संबंधित खबरें छिपा रही है और इसे फैलने से रोकने के लिए पर्याप्त कदम नहीं उठा रही है।लोगों में दहशत का माहौल है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, आधी जनसंख्या ने घरों से निकलना बंद कर दिया है।
ईरान के हालात इतने बदतर हो गए है कि यहां पर लोगों में अब अंधविश्वास घर कर गया है। यहां के लोग धार्मिक स्थलों पर लगे दरवाजों को चाट रहे हैं। इस तरह के वीडियो सामने आए हैं, जिसमें यहां मौजूद मस्जिदों के दरवाजों को चाटते हुए दिखाया गया है। गौरतलब है कि ईरान के स्कूल, यूनिवर्सिटी और स्पोर्ट्स सेंटर को बंद कर दिया गया है। लोगों को सार्वजनिक जगहों से परहेज करने की अपील की गई है।
अब कतर में भी कोरोना वायरस की दस्तक
कतर के स्वास्थ्य मंत्रालय के बयान के अनुसार, हाल ही में ईरान से लौटे 36 वर्षीय कतर का नागरिक देश में कोरोना वायरस का पहला मरीज है। मंत्रालय ने कहा कि कोरोना वायरस का पहला मरीज ईरान से लाए गए नागरिकों में से एक है। इन्हें गुरुवार को ईरान से लाया गया। कोरोना वायरस की चपेट में अब तक 50 से अधिक देश आ चुके हैं जिसमें अमरीका, इंग्लैंड, सिंगापुर, फ्रांस, रूस, स्पेन और भारत शामिल हैं।
Updated on:
03 Mar 2020 08:46 am
Published on:
02 Mar 2020 04:15 pm
बड़ी खबरें
View Allखाड़ी देश
विदेश
ट्रेंडिंग
