27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ईरान में कोरोना का कहर, बचने के लिए धार्मिक स्थल के दरवाजे चाटते दिखे लोग

यहां पर वायरस से मरने वालों की संख्या 210 हो गई है। इलाज न मिलने के कारण लोगों के अंदर अंधविश्वास घर कर गया है। लोग मस्जिदों के दरवाजे चाटकर इस रोग से बचना चाहते हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
iran-coronavirus

कोरोना वायरस के डर से लोगों में अंधविश्वास पनपा।

तेहरान। ईरान में कोरोना वायरस कहर बरपा रहा है। चीन के बाद यहां पर सबसे अधिक मौत के मामले सामने आए हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक ईरान में अब तक 210 लोगों की मौत हो चुकी है। ईरान सरकार पर आरोप है कि वह कोरोना से संबंधित खबरें छिपा रही है और इसे फैलने से रोकने के लिए पर्याप्त कदम नहीं उठा रही है।लोगों में दहशत का माहौल है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, आधी जनसंख्या ने घरों से निकलना बंद कर दिया है।

दक्षिण कोरिया में कोरोना वायरस का कहर जारी, अब तक 3,526 लोग संक्रमित, 17 की मौत







ईरान के हालात इतने बदतर हो गए है कि यहां पर लोगों में अब अंधविश्वास घर कर गया है। यहां के लोग धार्मिक स्थलों पर लगे दरवाजों को चाट रहे हैं। इस तरह के वीडियो सामने आए हैं, जिसमें यहां मौजूद मस्जिदों के दरवाजों को चाटते हुए दिखाया गया है। गौरतलब है कि ईरान के स्कूल, यूनिवर्सिटी और स्पोर्ट्स सेंटर को बंद कर दिया गया है। लोगों को सार्वजनिक जगहों से परहेज करने की अपील की गई है।

अब कतर में भी कोरोना वायरस की दस्तक

कतर के स्वास्थ्य मंत्रालय के बयान के अनुसार, हाल ही में ईरान से लौटे 36 वर्षीय कतर का नागरिक देश में कोरोना वायरस का पहला मरीज है। मंत्रालय ने कहा कि कोरोना वायरस का पहला मरीज ईरान से लाए गए नागरिकों में से एक है। इन्हें गुरुवार को ईरान से लाया गया। कोरोना वायरस की चपेट में अब तक 50 से अधिक देश आ चुके हैं जिसमें अमरीका, इंग्लैंड, सिंगापुर, फ्रांस, रूस, स्पेन और भारत शामिल हैं।