20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सऊदी अरब एयरपोर्ट पर ड्रोन अटैक, यात्री विमान क्षतिग्रस्त, आठ गंभीर रूप से घायल

Hauti Attack On Saudi Arabia: यमन के हूती विद्रोहियों के खिलाफ जारी जंग के बीच अब सऊदी अरब के एक एयरपोर्ट को निशाना बनाया गया है। एयरपोर्ट पर किए गए ड्रोन हमले में आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
drone_attack_in_saudi_arabia_airport.jpg

Drone Attack In Saudi Arabian Airport

दुबई। अफगानिस्तान (Afghanistan) पर तालिबान के कब्जे के बाद से उपजे हालात के बीच अब सऊदी अरब से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि सऊदी अरब स्थित एक एयरपोर्ट पर ड्रोन हमला (Drone Attack) किया गया है। इस हमले में आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जबकि एक यात्री विमान पूरी तरह से क्षतिग्रसत हो गया है।

सऊदी अरब की आधिकारिक मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह ड्रोन हमला यमन के हूती विद्रोहियों (Hauti Attack On Saudi Arabia) ने किया है। यमन में हूती विद्रोहियों के खिलाफ जारी जंग के बीच अब सऊदी अरब के एयरपोर्ट को निशाना बनाया गया है। बता दें कि काफी लंबे समय से हूती विद्रोही और सऊदी अरब की सेना के बीच यमन में जंग चल रहा है।

यह भी पढ़ें :- जयपुर में हो सकता है ड्रोन हमला, गुप्तचर एजेंसी ने जताई संभावना, पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा व्यवस्था

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस ड्रोन हमले की जिम्मेदारी किसी भी संगठन ने नहीं ली है। पिछले 24 घंटों में यह दूसरी बार है जब इस तरह का हमला किया गया है। इससे पहले किए गए हमले में भी एयरपोर्ट को ही निशाना बनाया गया था। पहले हमले की भी जिम्मेदारी किसी संगठन ने नहीं ली।

मालूम हो कि सऊदी अरब और हूती विद्रोहियों (Hauti Rebels) के बीच 2015 से ही युद्ध जारी है। सऊदी के नेतृत्व वाले सैन्य गठबंधन के साथ यमन के हूती विद्रोहियों लगातार संघर्ष कर रहे हैं। वहीं इस बीच हूती विद्रोहियों ने कई बार सऊदी अरब के भीतर सैन्य प्रतिष्ठानों को निशाना बनाया है। विद्रोहियों के निशाने पर इंटरनेशनल एयरपोर्ट्स भी हैं। इसके अलावा, सऊदी के महत्वपूर्ण तेल प्लांट्स को निशाना बना रहे हैं।