रियाद। हाल ही कुछ दिन पहले सेल्फी को लेकर हुए रिसर्च में यह कहा गया था कि सेल्फी लेने का क्रेज संवेदनाओं पर भारी पड़ रहा है। हाल ही संवेदनशीलता की हदों को पार करते हुए दुबई के एक जलते होटल के सामने सेल्फी लेने और उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट करने वाले एक कपल की ट्विटर पर तीखी आलोचना हुई है। न्यू ईयर ईव पर दुबई के एक लग्जरी होटल 'द एड्रेस डाउनटाउन' में लगी आग को बैकग्राउंड बनाकर एक कपल ने सेल्फी ली, जिसमें वे बेहद खुश नजर आ रहे हैं। यही नहीं, उन्होंने इस सेल्फी को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया।