2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बड़ा खुलासा: सोशल मीडिया पर बेची जा रही हैं लड़कियां, इंस्टाग्राम और गूगल ऐप का हो रहा इस्तेमाल

मामले के सामने आते ही हरकत में आई सरकार, कंपनियों को दी चेतावनी महिलाओं की बिक्री के लिए नौकरानी जैसे शब्दों के साथ हैशटैग कर उपयोग हो रहा

less than 1 minute read
Google source verification
instagram

कुवैत सिटी। कुवैत में सोशल मीडिया के जरिए महिलाओं की खरीद-फरोख्त का मामला सामने आया है। फेसबुक (Facebook) के मालिकाना हक वाली कंपनी इंस्टाग्राम (Instagram) के साथ ही गूगल (Google) और एप्पल स्टोर (Apple Store) पर कई ऐसी ऐप का पता चला है, जहां पर घरों में काम करने वाली महिलाओं को बेचा जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस ऐप में महिलाओं को कामगार के रूप में पेश किया गया था। ऐप में कम उम्र की लड़कियों के साथ महिलाओं को ट्रांसफर के लिए नौकरानी या बिक्री के लिए नौकरानी जैसे शब्दों के साथ हैशटैग कर उपयोग किया जा रहा है।

इसकी जानकारी मिलने के बाद कुवैत प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई का मन बनाया है। सरकार ने इन विज्ञापनों को हटाने के आदेश जारी कर दिए हैं। इसी के साथ ऐप बनाने वाली कंपनी को कड़ी चेतावनी दी है कि वह आगे इस तरह की किसी गतिविधियों में शामिल नहीं होंगी।

मामले की गंभीरता को देखते हुए फेसबुक ने कहा है कि इस मामले में कार्रवाई की जा रही है। सोशल मीडिया पर डाली गई रिपोर्ट को फेसबुक और इंस्टाग्राम से हटा दिया गया है। इसी के साथ इस तरह के विज्ञापन फिर से न डाले जा सकें इसके लिए ऐसे लोगों को हमेशा के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया है।

इस मामले में एक महिला की जांच की जा रही है, जो इस पूरे नेटवर्क को अलग-अलग ऐप से चला रही थी। रिपोर्ट के मुताबिक यह महिला ऐप के जरिए गीनिया की एक 16 वर्ष की लड़की को बेच रही थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए महिला की तलाश तेज कर दी गई है। अमरीका के अंतरराष्ट्रीय वकील किम्बरली मॉटली के अनुसार ऐप डेवेलपर्स को महिला सहायिका को मुआवजा देना चाहिए। इसी के साथ गूगल और एप्पल को भी इन महिलाओं को मुआवजा देना चाहिए।