
अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप।
मीडिया में प्रकाशित खबरों के अनुसार, ईरानी संस्था का कहना है कि जो भी ट्रंप का सिर कलम करेगा, उसे 80 मिलियन डॉलर (करीब 5.76 अरब रुपये) का इनाम दिया जाएगा। रविवार को ट्रंप ने ईरान को धमकी दी कि अगर वह हमला करता तो उसके 52 ठिकानों को वह ध्वस्त कर देगा। इसके कुछ देर बाद ही ईरान ने ये ऐलान किया।
जनरल सुलेमानी के जनाजे के दौरान एक संस्था ने ईरान के सभी नागरिकों से एक डॉलर दान की अपील की है। इस तरह से ट्रंप के सिर के बदले रखे गए 80 मिलियन डॉलर की रकम एकत्र की जा सके।
ट्रंप ने ट्वीट कर दिया जवाब
इस दौरान अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट कर कहा कि ईरान अगर किसी यूएस प्रतिष्ठान और अमरीकन को चोट पहुंचाता है,तो उसे तुरंत भयानक अंदाज में जवाब दिया जाएगा। ऐसे कानूनी नोटिस की यूं तो जरूरत नहीं है, लेकिन मैंने फिर भी चेता दिया है।
Updated on:
06 Jan 2020 12:52 pm
Published on:
06 Jan 2020 12:50 pm
बड़ी खबरें
View Allखाड़ी देश
विदेश
ट्रेंडिंग
