31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ईरान ने किया नई मिसाइल का खुलासा, राड-500 की मारक क्षमता सबसे सटीक होने का दावा

इसकी मारक क्षमता 500 से 700 किलोमीटर तक है। यह अपने लक्ष्य को बहुत ही सटीकता से मार करने में सक्षम है।

less than 1 minute read
Google source verification
Iran missile test

तेहरान।ईरान की इस्लामिक रिवोल्यूशन गार्ड की एयरोस्पेस डिवीजन ने एक मध्यम दूरी तक मार करने वाली मिसाइल का खुलासा किया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स के कमांडर मेजर जनरल होसैन सलामी ने आईआरजीसी एयरोस्पेस के प्रमुख ब्रिगेडियर जनरल अमीरली हाजीजादे के साथ मिसाइल और इंजन का अनावरण किया।

फतेह श्रेणी और कम वजन वाली इस मिसाइल का नाम राड-500 (राड का मतलब गरज होता है) है। इसकी मारक क्षमता 500 से 700 किलोमीटर तक है। यह अपने लक्ष्य को बहुत ही सटीकता से मार करने में सक्षम है।

इसके अलावा एक मिसाइल प्रणोदक का भी प्रदर्शन किया गया है,जिसका नाम सलमान है और यह मिसाइल में ठोस ईंधन के जरिए इसे निर्वात में भी काम करने के लिए सक्षम है।

इससे पहले ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला खामनेई ने शनिवार को कहा कि (ईरानी) इस्लामी गणतंत्र को काफी मजबूत होना चाहिए कि शत्रु की धमकियों को दूर किया जा सके और युद्ध रोका जा सके।

उन्होंने वायुसेना अधिकारियों को संबोधित कर कहा कि किसी देश को इतना मजबूत बनना चाहिए कि कोई भी युद्ध न हो, हमारा देश इतने मजबूत बने कि शत्रु की धमकियां समाप्त हो जाए। उन्होंने कहा कि वह किसी को डराना नहीं चाहते। यह धमकियों को रोकने के लिए और देश की सुरक्षा के लिए है।