scriptखाड़ी में ब्रिटिश टैंकर को कब्जे में लेने की कोशिश, रॉयल नेवी के आने पर पीछे हटा ईरान | Iranian boats tried to intercept British tanker | Patrika News
खाड़ी देश

खाड़ी में ब्रिटिश टैंकर को कब्जे में लेने की कोशिश, रॉयल नेवी के आने पर पीछे हटा ईरान

एचएमएस मोंट्रोस (HMS Montrose) ने ईरानी नौकाओं से घिरे ब्रिटिश टैंकर हेरिटेज को छुड़ाया
अपने टैंकर को ब्रिटेन रॉयल नेवी द्वारा बंधक बनाए जाने के बाद ईरान ने बदले की यह कार्रवाई की है

नई दिल्लीJul 12, 2019 / 10:21 am

Siddharth Priyadarshi

HMS Montrose

तेहरान। खाड़ी में अमरीका और ईरान के बीच शुरू हुआ अब विकराल रूप लेने लगा है। आलम यह है कि अब इस तनाव की जद में अन्य देश भी आने लगे हैं। कुछ दिन पहले ब्रिटिश सेना द्वारा अपने टैंकर को कब्जे में लेने से भड़के ईरान ने एक और बड़ी कार्रवाई की है। ईरान पर आरोप है कि उसने एक ब्रिटिश टैंकर को अपने कब्जे में लेने की कोशिश की है।

ईरान की जवाबी कार्रवाई ?

ब्रिटेन की सरकार के प्रवक्ता ने कहा कि ईरानी नौकाओं ने खाड़ी के पास एक ब्रिटिश तेल टैंकर को घेर लिया था, लेकिन रॉयल नेवी शिप के आते ही वे भाग खड़े हुए। उन्होंने कहा कि एचएमएस मोंट्रोस ने ईरानी जहाजों को मौखिक चेतावनी जारी करने बाद ब्रिटिश टैंकर ‘हेरिटेज’ को सुरक्षा दी। ब्रिटेन ने ईरान के इस कार्य को “अंतर्राष्ट्रीय कानून के विपरीत” बताया।

परमाणु संधि तोड़ने पर ईरान की सफाई, विदेश मंत्री ने कहा- हमने एक साल तक अपमान बर्दाश्त किया

ईरान ने किया इनकार

उधर ईरान ने अपने टैंकर को जब्त करने के लिए जवाबी कार्रवाई करने की धमकी दी थी, लेकिन अब उसने किसी भी तरह के प्रयास से इनकार कर दिया है। अमरीकी मीडिया में आई खबरों के मुताबिक इन नावों का संबंध ईरानी रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स से था। बताया जा रहा है कि नावों ने ब्रिटिश टैंकर ‘हेरिटेज’ को तब घेरा जब वह होर्मुज की खाड़ी में निकल रहा था।

https://twitter.com/ANI/status/1149187323600482304?ref_src=twsrc%5Etfw

ब्रिटिश टैंकर के अपहरण का प्लान !

नेवी शिप एचएमएस मोंट्रोस ने कहा है कि तीनों नौकाएं बंदूकें और भारी हथियारों से भरी हुई थीं। नेवी शिप का दावा है कि उन्होंने केवल ईरानी टैंकरों को चेतावनी दी और दोनों पक्षों के बीच कोई गोलीबारी नहीं हुई। ब्रिटिश रॉयल नेवी द्वारा जिब्राल्टर में ईरानी टैंकर के जब्त करने के लगभग एक सप्ताह बाद यह घटना घटी।

बता दें कि ईरानी राष्ट्रपति हसन रूहानी ने कहा कि ईरानी टैंकर को जब्त करने पर ब्रिटेन को परिणाम भुगतने की धमकी दी थी।

अमरीका को हसन रूहानी का सख्त जवाब, ‘जितनी मर्जी, उतना यूरेनियम संवर्धन करेगा ईरान’

आयल टैंकर अटैक
ईरान कर चुका है तेल टैंकरों पर हमला

बता दें कि मई और जून में ईरान के दक्षिणी तट के पास कई तेल टैंकरों पर हमला किया गया था, जिसके लिए यूएस ने ईरान को दोषी ठहराया था। जबकि तेहरान ने इस घटना में किसी भी संलिप्तता से इनकार किया है। पिछले महीने ईरान ने स्टॉर्म ऑफ होर्मुज के पास एक अमरीकी ड्रोन को मार गिराया था।

संयुक्त राज्य अमरीका के संयुक्त चीफ ऑफ स्टाफ जनरल जोसेफ डनफोर्ड ने मंगलवार को कहा कि अमरीका अगले दो सप्ताह में ईरान और यमन के खिलाफ सैन्य गठबंधन बनाए जाने की उम्मीद करता है।

 

विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..

Home / world / Gulf / खाड़ी में ब्रिटिश टैंकर को कब्जे में लेने की कोशिश, रॉयल नेवी के आने पर पीछे हटा ईरान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो