
Iranian Supreme Leader Ayotullah Khamnai (file photo)
तेहरान। अमरीकी हवाई हमले ( US Air Strike ) में ईरानी सैन्य कमांडर कासिम सुलेमानी की मौत का बदला लेने के लिए ईरान ने इराक स्थित अमरकी सैन्य बेस ( American military Base ) पर बुधवार की सुबह एक के बाद एक कई मिसाइल दागे। ईरान का दावा है कि इसमें 80 सैनिकों की मारे गए हैं।
अब मिसाइल हमले ( Missile Attack ) के बाद ईरान के सुप्रीम लीडर ने एक बड़ा बयान दिया है। ईरान के सुप्रीम नेता अयोतुल्लाह खामनेई ( Iranian Supreme Leader Ayotullah Khamnai ) ने बुधवार को देश को संबोधित करते हुए कह कि हमारी मिसाइल स्ट्राइक अमरीका के मुंह पर तमाचा है। उन्होंने साफ कर दिया कि ये कार्रवाई काफी नहीं है। आगे अमरीका को बुरा अंजाम भुगतना पड़ेगा।
बता दें कि इराक स्थित अमरीकी सैन्य बेस पर हमले के कुछ घंटे बाद खामनेई ने देशवासियों को संबोधित करते हुए संदेश दिया। खामनेई ने कहा कि मध्य-पूर्व में अमरीका की अवैध मौजूदगी का अंत होना चाहिए। उन्होंने कहा कि मध्य-पूर्व के कई देशों में अमरीकी सेना की मौजूदगी से युद्ध, मतभेद और विनाश ही पैदा हुआ है।
ईरान न कभी झूकेगा और न कभी हार मानेगा: खामनेई
खामनेई ने देश को संबोधित करते हुए आगे कहा कि हमारे बहादुर और साहसी सैन्य बलों ने अमरीकी बेस पर सफल हमला कर अमरीका का करारा तमाचा मारा है। उन्होंने कहा कि आगे भी हमारा संघर्ष जारी रहेगा और हम शक्तिशाली देशों के खिलाफ एकजुट हैं। खामनेई ने कहा कि ईरान न कभी झूकेगा और न कभी हार मानेगा। ईरान के साथ जो कुछ भी हुआ उसे हम हमेशा याद रखेंगे।
बता दें कि ईरान की फार्स न्यूज एजेंसी के मुताबिक, राष्ट्रपति हसन रूहानी ( President Hassan Rouhani ) ने भी हमले के बाद देश को संबोधित किया और अमरीका को खुली धमकी देते हुए कहा कि भले ही अमरीका ने बहादुर योद्धा सुलेमानी का हाथ काटा होगा, लेकिन अब ईरान मध्य-पूर्व से अमरीका को उखाड़ फेंकेगा।
मालूम हो कि इराक स्थित बगदाद एयरपोर्ट के पास अमरीकी सेना ने एक ड्रोन हमले में बीते शुक्रवार को ईरानी सैन्य कमांडर कासिम सुलेमानी को मार गिराया था। इसके बाद से दोनों देशों के बीच तनाव गहराता जा रहा है। ईरान ने साफ कर दिया है कि इसकी कीमत अमरीका को चुकानी होगी।
Read the Latest World News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले World News in Hindi पत्रिका डॉट कॉम पर. विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर.
Updated on:
09 Jan 2020 08:28 am
Published on:
08 Jan 2020 05:14 pm
बड़ी खबरें
View Allखाड़ी देश
विदेश
ट्रेंडिंग
