29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इजराइल ने सीरिया के 4 रॉकेट मार गिराए, दागने वाले का अभी तक नहीं चला पता

खुद इजराइल सेना ने जानकारी दी कार्रवाई की जानकारी किसी संगठन ने नहीं ली है रॉकेट हमले की जिम्मेदारी

less than 1 minute read
Google source verification
Syria

यरूशलेम। इजराइली सेना ने सीरिया के चार रॉकेट मार गिराए हैं। इस बार में खुद इजराइल सेना ने जानकारी दी है। सेना ने मंगलवार को कहा कि उसकी रॉकेट-भेदी प्रणाली ने सीरिया से छोड़े गए चार रॉकेटों को मार गिराया। समाचार एजेंसी की रिपोर्ट में सेना के प्रवक्ता के बयान के हवाले से इस बारे में जानकारी दी गई।

सीरिया की तरफ से इजराइली सीमा में चार प्रक्षेपण

बयान में कहा गया, 'सीरिया की तरफ से इजराइली सीमा में चार प्रक्षेपण देखे गए। इन सभी को असफल करने में इजराइली रक्षा प्रणाली कामयाब रही।' बयान के अनुसार, 'इजराइल के किसी समुदाय पर कोई हमला नहीं हुआ।' फिलहाल किसी संगठन ने रॉकेट हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।

इजराइल ने अब तक सीरिया पर किए हैं सैकड़ों हमले

इजराइल ने सीरिया पर सैकड़ों घातक हमले किए हैं। इजराइल का कहना है कि ये हमले लेबनानी सेना हिजबुल्ला और ईरानी स्थलों पर निशाना बनाकर किए गए। इजरायल की मीडिया के अनुसार, इजरायली वायुसेना ने पिछले कुछ सप्ताहों से कोई हवाई हमला नहीं किया है।