
यरूशलेम। फिलीस्तीन और इजराइल ( Palestine And Israel ) के बीच तनाव जारी है। फिलीस्तीन की ओर से एक रॉकेट हमला ( Rocket attack ) और विस्फोटक लदे गुब्बारे भेजे गए। इसके जवाब में इजराइल की वायुसेना ने गाजा पट्टी ( Gaza patti ) में हमास के ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की है। इस बारे में इजराइल के सुरक्षाबलों ने गुरुवार को दी।
रक्षा बलों ने एक ट्विटर पोस्ट में दी जानकारी
ट्विटर पर रक्षा बलों ने एक पोस्ट लिखकर इसकी जानकारी दी है। पोस्ट में लिखा गया,'बुधवार रात गाजा की ओर से इजराइल में एक रॉकेट और विस्फोटक गुब्बारे लॉन्च किए गए। जवाब में इजराइली रक्षा बलों ने गाजा में हमास के ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की है।'
हथियार निर्माण की जगह को बनाया गया निशाना
बताया जा रहा है कि इजराइली सेना ने स्ट्राइक में हथियार निर्माण की जगह और अंडरग्राउंड इन्फ्रास्ट्रक्चर को खास निशाना बनाया। अभी तक इस जवाबी हमलों में हुए हताहतों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल रही है।
Updated on:
30 Jan 2020 01:12 pm
Published on:
30 Jan 2020 11:22 am
बड़ी खबरें
View Allखाड़ी देश
विदेश
ट्रेंडिंग
