30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इजरायली सेना ने गाजा पट्टी में हमास के ठिकानों को हवाई हमले में किया ध्वस्त, आर्मी फैक्ट्री को बनाया निशाना

Israeli Air Force ने हमास के एक आर्मी फैक्ट्री को निशाना बनाते हुए हमला किया फ‍िलिस्‍तीन की ओर से इजरायल सीमा पर आयुध से भरे गुब्‍बारों को छोड़ने के बाद इजरायली सेना ने की कार्रवाई

2 min read
Google source verification
israel strikes in gaza

israel strikes in gaza (File Photo)

यरुशलम। गाजा पट्टी ( Gaza Strip ) पर इजरायल और फिलिस्तीन ( Israel and Palistain Conflict ) के बीच लगातार संघर्ष का दौर जारी है। शनिवार की देर रात इजरायल ने गाजा पट्टी में हमास ( Hamas ) के ठिकानों को निशाना बनाते हुए कई हवाई हमले ( Missile Attack ) किए।

बताया जा रहा है कि इजरायली सेना ( Israeli Force ) ने यह कदम ऐसे समय उठाया है, जब फ‍िलिस्‍तीन की ओर से इजरायल सीमा पर आयुध (गोला-बारूद) से भरे गुब्‍बारों को छोड़ा गया था।

इजरायली सेना ने गाजा पट्टी पर की बमबारी, इस्लामिक जिहादी संगठन के हमले के जवाब में की कार्रवाई

इजरायली सेना ने एक बयान में कहा कि दक्षिणी गाजा पट्टी में हमास आतंकवादी संगठन के कई ठिकानों को कुछ समय पहले लड़ाकू विमानों ने निशाना बनाया था। इस दौरान सेना ने हमास के एक आर्मी फैक्ट्री को भी निशाना बनाया।

सेना ने यह भी कहा कि बीते मंगलवार को गाजा से इजरायल में तीन फिलिस्तीनियों ने गैर कानूनी तरीके से घुसने की कोशिश की थी, जिसे गोलीमार दी गई थी। यह भी कहा कि फिलिस्तीनियों ने इजरायली सैनिकों पर विस्फोटक उपकरण फेंका था, जिसके जवाब में कार्रवाई की गई।

इजरायल ने अबु अल अता को मार गिराया था

आपको बता दें कि इससे पहले बीते साल के आखिर में इजरायल और फिलिस्तीन प्रशासित गाजा के इस्लामिक जिहादी समूहों के बीच हुए संघर्ष में 34 फिलीस्तीनियों की मौत हो गई थी।

इजरायल के विदेश मंत्री ने एक बयान में कहा था कि आतंकियों को एक-एक कर चुन कर मारा जाएगा। यही कारण है कि इजरायली सेना ने आतंकरोधी अभियान को तेज कर दिया है।

इजरायली सेना ने गाजा स्थित इस्लामिक जिहादी समूह पर रॉकेट हमला किया था, जिसमें ईरान समर्थित चरमपंथी संगठन के वरिष्ठ कमांडर बाहा अबु अल अता मारा गया था। अबु अल अता का बदला लेने के लिए जिहादियों ने दक्षिणी इजरायल में रॉकेट दागने शुरू कर दिए थे।

इजराइली वायु सेना ने लिया बदला, गाजा में हमास को निशाना बनाकर नष्ट किए तीन सैन्‍य ठिकाने

गौरतलब है कि गाजा पट्टी में कई दशकों से दोनों पक्षों की ओर से संघर्ष जारी है। 1948-49 के अरब-इजरायली युद्ध के बाद से ही गाजा पट्टी अस्त्तिव में आया। जून 1967 में छह दिनों की लड़ाई के बाद इजरायल ने इस पर पूरी तरह से अपना नियंत्रण जमा लिया।

लेकिन, दिसंबर 1987 में गाजा के फिलिस्तिनियों के बीच दंगों और हिंसक झड़प ने एक विद्रोह का रूप ले लिया। उसके बाद से यहां पर लगातार संघर्ष जारी है। हालांकि, पट्‌टी की दक्षिणी सीमा पर मिस्र का कब्जा अभी भी बरकरार है।

Read the Latest World News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले World News in Hindi पत्रिका डॉट कॉम पर. विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर.