
israel strikes in gaza (File Photo)
यरुशलम। गाजा पट्टी ( Gaza Strip ) पर इजरायल और फिलिस्तीन ( Israel and Palistain Conflict ) के बीच लगातार संघर्ष का दौर जारी है। शनिवार की देर रात इजरायल ने गाजा पट्टी में हमास ( Hamas ) के ठिकानों को निशाना बनाते हुए कई हवाई हमले ( Missile Attack ) किए।
बताया जा रहा है कि इजरायली सेना ( Israeli Force ) ने यह कदम ऐसे समय उठाया है, जब फिलिस्तीन की ओर से इजरायल सीमा पर आयुध (गोला-बारूद) से भरे गुब्बारों को छोड़ा गया था।
इजरायली सेना ने एक बयान में कहा कि दक्षिणी गाजा पट्टी में हमास आतंकवादी संगठन के कई ठिकानों को कुछ समय पहले लड़ाकू विमानों ने निशाना बनाया था। इस दौरान सेना ने हमास के एक आर्मी फैक्ट्री को भी निशाना बनाया।
सेना ने यह भी कहा कि बीते मंगलवार को गाजा से इजरायल में तीन फिलिस्तीनियों ने गैर कानूनी तरीके से घुसने की कोशिश की थी, जिसे गोलीमार दी गई थी। यह भी कहा कि फिलिस्तीनियों ने इजरायली सैनिकों पर विस्फोटक उपकरण फेंका था, जिसके जवाब में कार्रवाई की गई।
इजरायल ने अबु अल अता को मार गिराया था
आपको बता दें कि इससे पहले बीते साल के आखिर में इजरायल और फिलिस्तीन प्रशासित गाजा के इस्लामिक जिहादी समूहों के बीच हुए संघर्ष में 34 फिलीस्तीनियों की मौत हो गई थी।
इजरायल के विदेश मंत्री ने एक बयान में कहा था कि आतंकियों को एक-एक कर चुन कर मारा जाएगा। यही कारण है कि इजरायली सेना ने आतंकरोधी अभियान को तेज कर दिया है।
इजरायली सेना ने गाजा स्थित इस्लामिक जिहादी समूह पर रॉकेट हमला किया था, जिसमें ईरान समर्थित चरमपंथी संगठन के वरिष्ठ कमांडर बाहा अबु अल अता मारा गया था। अबु अल अता का बदला लेने के लिए जिहादियों ने दक्षिणी इजरायल में रॉकेट दागने शुरू कर दिए थे।
गौरतलब है कि गाजा पट्टी में कई दशकों से दोनों पक्षों की ओर से संघर्ष जारी है। 1948-49 के अरब-इजरायली युद्ध के बाद से ही गाजा पट्टी अस्त्तिव में आया। जून 1967 में छह दिनों की लड़ाई के बाद इजरायल ने इस पर पूरी तरह से अपना नियंत्रण जमा लिया।
लेकिन, दिसंबर 1987 में गाजा के फिलिस्तिनियों के बीच दंगों और हिंसक झड़प ने एक विद्रोह का रूप ले लिया। उसके बाद से यहां पर लगातार संघर्ष जारी है। हालांकि, पट्टी की दक्षिणी सीमा पर मिस्र का कब्जा अभी भी बरकरार है।
Read the Latest World News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले World News in Hindi पत्रिका डॉट कॉम पर. विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर.
Updated on:
26 Jan 2020 03:11 pm
Published on:
26 Jan 2020 02:08 pm
बड़ी खबरें
View Allखाड़ी देश
विदेश
ट्रेंडिंग
