10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

उत्तरी सीरिया: कुर्द और तुर्की सेनाओं के बीच झड़प शुरू, सीजफायर का नहीं पड़ा कोई असर

कुर्द लड़ाकों को क्षेत्र को छोड़ने के लिए दिए गए थे 150 घंटे क्षेत्र में लगभग 300 और सैन्य पुलिस अधिकारियों की तैनाती

2 min read
Google source verification
Turkey Kurd Clash

दमिश्क। उत्तरी सीरिया में कुर्द और तुर्की सेनाओं के बीच झड़प शुरू हो गई है। रूस समर्थित सीरियाई सरकार ने क्षेत्र में सेना को उतार दिया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस सप्ताह अंकारा और मॉस्को के बीच एक समझौते के बाद, तुर्की बलों ने कुर्दों के खिलाफ सैन्य अभियान को बंद कर दिया था, जिसे अंकारा आतंकवादी खतरा मान रहा है। इसके बाद बुधवार को कुर्द लड़ाकों को 20 मील के क्षेत्र को छोड़ने के लिए 150 घंटे का समय दिया गया था।

कई सीमावर्ती गांवों पर तोप से गोलाबारी

कुर्द नेतृत्व वाले सीरियन डेमोक्रेटिक फोर्सेस (SDF) ने कहा कि गुरुवार सुबह से ही तुर्की और उसके स्थानीय सहयोगी कई सीमावर्ती गांवों पर तोप से गोलाबारी करने के साथ ही जमीनी हमले कर रहे हैं। यहां से हजारों नागरिकों को भागने के लिए मजबूर होना पड़ा है। मीडिया एक्टिविस्ट नेटवर्क रोजावा इंफॉर्मेशन सेंटर के अनुसार, 1,300 सीरियाई सरकारी बल के साथ 160 वाहन गुरुवार को तुर्की की सीमा पर स्थित कोबानी शहर के आसपास के क्षेत्र में पहुंचे।

संघर्ष विराम में भी नहीं रूके हमले

कुर्द नेतृत्व वाली सेनाओं के साथ अमरीकी मानवतावादी कार्यकर्ता डेविड यूबैंक के अनुसार, तुर्की के ड्रोन ने गुरुवार और शुक्रवार को सीमावर्ती शहर रास अल-ऐन पर दक्षिण-पूर्व में हमला किया, जिसमें कम से कम एक SDF सैनिक की मौत हो गई। डेविड ने तुर्की समर्थित सीरियाई विद्रोहियों का जिक्र करते हुए कहा, 'इस तथाकथित संघर्ष विराम के दौरान तुर्की के हवाई हमले किसी भी दिन नहीं रुके हैं। सीरियन सेना के साथ उन्होंने कल (शुक्रवार) को दोपहर से लेकर रात तक पूरे दिन हमला किया।'

आठ सैनिक और तीन एसडीएफ लड़ाके मारे गए

एक स्वतंत्र निगरानी समूह सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने कहा है कि शुक्रवार को तुर्की समर्थित आठ सैनिक और तीन एसडीएफ लड़ाके मारे गए। तुर्की-रूस समझौते के तहत रूसी और सीरियाई सुरक्षा बल कुर्द लड़ाकों की वापसी की देखरेख करेंगे, जिनमें से कुछ पहले से ही सुरक्षित क्षेत्र से निकलना शुरू कर चुके हैं। शुक्रवार को रूसी रक्षा मंत्रालय ने कहा कि उसने चेचन्या से सीरिया-तुर्की सीमा क्षेत्र में लगभग 300 और सैन्य पुलिस अधिकारियों को भेजा है।