29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोरोना वायरस से डरा सऊदी अरब, ‘उमराह’ यात्रियों पर लगाई अस्थाई रूप से रोक

कोरोना वायरस संक्रमण के डर से सऊदी अरब ( Saudi arabia ) ने किया फैसला सऊदी में अन्य देशों के तीर्थयात्रियों के प्रवेश पर अस्थायी रूप से प्रतिबंध

1 minute read
Google source verification
Saudi arabia Temporarily bans umrah

Saudi arabia Temporarily bans umrah

रियाद। चीन ( China ) से फैले खतरनाक कोरोना वायरस ( coronavirus ) से पूरी दुनिया ही खौफजदा है। ईरान ( Iran ) के बाद अब पाकिस्तान ( Pakistan ) से भी दो मामलों की पुष्टि हुई है। इस संक्रमण के डर से अब सऊदी अरब ( Saudi arabia ) ने इससे बचने के उपायों पर जोर देना शुरू कर दिया है। देश में कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए अब सऊदी अरब ने धार्मिक यात्राओं ( Umrah ) पर भी रोक लगाने का फैसला किया है।

तीर्थयात्रियों के प्रवेश पर अस्थायी रूप से प्रतिबंध

गुरुवार को सऊदी अरब विदेश मंत्रालय ने इसकी घोषणा की है। मंत्रालय द्वारा जारी किए बयान के अनुसार, मक्का और मदीना समेत अन्य धार्मिक स्थलों की यात्रा के लिए राज्य में तीर्थयात्रियों के प्रवेश को अस्थायी रूप से प्रतिबंध किया जा रहा है। इसके साथ ही सऊदी ने दूसरे देशों के टूरिस्ट वीजा के साथ देश में आने वालों के प्रवेश पर भी रोक लगा दी है।

पाकिस्तान: कराची में कोरोना वायरस के पहले दो मामलों की पुष्टि, जारी हुआ खास हेल्पलाइन नंबर

अंतरराष्ट्रीय स्वास्थ्य अधिकारियों से मिली सिफारिशों के तहत फैसले

विदेश मंत्रालय ने बयान में बताया है कि ये कदम अंतरराष्ट्रीय स्वास्थ्य अधिकारियों से मिली सिफारिशों के तहत उठाए गए हैं। इन उपायों से कोरोना वायरस के प्रसार के रोकथाण के लिए वैश्विक प्रयासों को समर्थन पहुंचाने की कोशिश की गई है। सऊदी ने GCC देशों से राष्ट्रीय पहचान पत्र की मदद से यात्रा करने वालों पर भी बैन लगा दिया है। हालांकि, मंत्रालय ने साफ किया है कि सऊदी नागरिक घर लौट सकते हैं।

प्रतिबंधों के अलावा सऊदी ने अपने नागरिकों के भी अन्य देशों की यात्रा पर सावधानी बरतने का आग्रह किया है। साथ ही सऊदी अरब ने यह भी साफ किया है कि यह सभी फैसले अस्थायी हैं।