नई दिल्ली। भारत में सीरियाई राजदूत डॉ रियाद अब्बास ने बुधवार को भारतीय कंपनियों से अपील की कि वे युद्ध-ग्रस्त सीरियाई सरकार को देश का पुनर्निर्माण करने में मदद करें। मीडिया को संबोधित करते हुए अब्बास ने भारतीय निवेशकों और व्यापारिक कंपनियों को सीरिया में निवेश करने के लिए आमंत्रित किया। अब्बास ने बताया कि एक उच्च स्तरीय भारतीय व्यापार प्रतिनिधिमंडल, सरकारी अधिकारियों के साथ सितंबर के पहले सप्ताह में सीरिया का दौरा करेगा। उन्होंने कहा की देश इस समय बदहाली के दौर से गुजर रहा है। युद्ध के बाद सीरिया अब अपने पैरों पर उठने की कोशिश कर रहा है। इसके लिए भारतीय कम्पनियाँ आगे आएं और मदद करें।