25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दुबई: विदेश में लहराया भारतीय प्रतिभा का परचम, 7 अमरीकी विश्वविद्यालयों में हुआ इस छात्रा का चयन

दुबई में रहती है भारतीय मूल की छात्रा सिमोन नूराली। इंटरनेशनल रिलेशन्स और इकोनॉमिक्स में करना चाहती हैं आगे की पढ़ाई। सिमोन नूराली ने भारत में मानव तस्करी पर एक किताब लिख चुकी हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
सिमोन नूराली

दुबई: अमरीका ने माना भारतीय छात्रा की प्रतिभा का लोहा, 7 विश्वविद्यालयों में चयन

दुबई।संयुक्त अरब अमीरात ( UAE ) में रहने वाली भारतीय मूल की एक छात्रा ने भारत के नाम को रोशन किया है। दरअसल दुबई में रहने वाली एक 17 साल की भारतीय छात्रा को अमरीका के सात मुख्य विश्वविद्यालयों में चयन किया गया है। इनमें आइवी लीग स्कूल में शामिल डार्टमाउथ कॉलेज और यूनिवर्सिटी ऑफ पेसिंलवेनिया भी शामिल हैं। छात्रा का नाम सिमोन नूराली है।

लंदन की महिला ने फेसबुक पर किया आपत्तिजनक कमेंट, दुबई पुलिस ने किया गिरफ्तार

मानव तस्करी पर किताब लिख चुकी हैं सिमोन

खलीज टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, जॉर्ज वाशिंगटन यूनिवर्सिटी , यूनिवर्सिटी ऑफ कैलीफोर्निया , जॉन हापकिंस यूनिवर्सिटी, इमोरी यूनिवर्सिटी, जॉर्ज टाउन यूनिवर्सिटी में भी सिमोन का चयन हुआ है। अव्वल दर्जे की छात्रा सिमोन मिदरिफ के अपटाउन स्कूल की छात्रा हैं। सिमोन ने खलीज टाइम्स से कहा, "मुझे ईमानदारी से ऐसा लगता है कि इन विश्वविद्यालयों में चुने जाने के पीछे कोई रहस्य नहीं है। पूरी प्रक्रिया अपने आप को तलाशने में है। हर किसी के पास कुछ न कुछ अनोखा होता है।" पढ़ाई के साथ-साथ वह एक निपुण पियानोवादक भी हैं और भारत में मानव तस्करी ( human trafficking ) पर एक किताब भी लिख चुकी हैं जिसका नाम 'द गर्ल इन द पिंक रूम' है। जब सिमोन से यह पूछा जाता है कि वह किस विश्वविद्यालय को चुनेंगी तो वह कहती हैं कि उनका निर्णय इस बात पर निर्भर करेगा कि कौन सा विश्वविद्यालय इंटरनेशनल रिलेशन्स और इकोनॉमिक्स में बेहतर प्रोगाम ऑफर करता है।

Read the Latest World News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले World News in Hindi पत्रिका डॉट कॉम पर. विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर.