
UAE fire Indian man burnt
दुबई। संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के उम अल कुवैन में एक अपार्टमेंट में आग हादसा (Fire in Apartment) हुआ। इस दौरान अपनी पत्नी को बचाने के प्रयास में एक भारतीय प्रवासी बुरी तरह झुलस गया। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। पीड़ित की एक करीबी संबंधी ने मीडिया को बताया कि अनिल नीनान 90 फीसदी तक जल चुका है। फिलहाल, वो अबूधाबी (Abu Dhabi) स्थित माफराक हॉस्पिटल में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है।
पत्नी भी 10 प्रतिशत जलीं
अस्पताल में मौजूद अनिल की करीबी संबंधी जूली ने कहा, 'डॉक्टरों ने कहा कि उसकी हालत बहुत नाजुक है।' उनकी पत्नी नीनू भी उसी अस्पताल में भर्ती हैं, लेकिन उनकी हालत स्थिर बनी हुई है। जूली ने कहा, 'उनकी (नीनू) की सेहत में सही प्रगति हो रही है। वह सिर्फ 10 प्रतिशत जलीं और अब ठीक हो रही हैं।'
इलेक्ट्रिक बॉक्स में शॉर्ट सर्किट होने से लगी आग
मूल रूप से केरल निवासी दंपत्ति का चार साल का एक बेटा भी है। घटना सोमवार रात की है और संदेह किया जा रहा है कि आग उम अल कुवैन में उनके अपार्टमेंट के कॉरीडोर में लगे इलेक्ट्रिक बॉक्स में शॉर्ट सर्किट होने से लगी थी।
Updated on:
13 Feb 2020 09:20 am
Published on:
13 Feb 2020 09:17 am
बड़ी खबरें
View Allखाड़ी देश
विदेश
ट्रेंडिंग
