30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आधी रात को बस रोककर 32 क्विंटल संदिग्ध खाद्य सामग्री जप्त

बस में परिवहन की जा रही थी 30-32 क्विंटल खाद्य सामग्री कीमत लगभग 6-7 लाख रुपए

2 min read
Google source verification

गुना

image

Praveen Mishra

Apr 16, 2022

आधी रात को बस रोककर 32 क्विंटल संदिग्ध खाद्य सामग्री जप्त

आधी रात को बस रोककर 32 क्विंटल संदिग्ध खाद्य सामग्री जप्त

गुना। जिलेभर में मिलावट से मुक्ति अभियान अंतर्गत लगातार कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में विगत रात्रि में एक सूचना के आधार पर वीडियो कोच बस धर्मेन्द्र ट्रैवल्स क्रमांक आरजे 51 पीपी 1155 में संदिग्ध खाद्य सामग्री का परिवहन किए जाने की सूचना प्राप्त हुई। उक्त सूचना के आधार पर तत्काल कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा दल गठित कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।
प्राप्त निर्देशों के आधार पर तहसीलदार सिद्धार्थ भूषण शर्मा के नेतृत्व में रात्रि लगभग 2.30 बजे उक्त धर्मेन्द्र ट्रैवल्स बस क्रमांक आरजे 51 पीपी 1155 का पीछा कर बस की सघन तलाशी ली गयी। इस दौरान संदिग्ध मावा, पनीर, मिठाई एवं पेठा बस में रखा पाया गया। उक्त सामग्री परिवहन के संबंध में बस चालक से पूछताछ किए जाने पर बस चालक द्वारा संतुष्टिपूर्णं जवाब नहीं दे पाया। परिवहन की जा रही खाद्य सामग्री प्रथम दृष्टया काफी निम्न गुणवत्ता की प्रतीत होने से उक्त सामग्री के 10 नमूने जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे गए हैं। बस में परिवहन की जा रही खाद्य सामग्री लगभग 30-32 क्विंटल की कीमत 6-7 लाख रुपए है। उक्त जप्त खाद्य सामग्री को विधिवत जप्त कर खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अंतर्गत कार्यवाही की जा रही है। उक्त कार्यवाही के दौरान तहसीलदार सिद्वार्थ भूषण शर्मा, कैंट टीआई विनोद सिंह छावई, खाद्य सुरक्षा अधिकारी मनोज रघुवंशी, पुलिस उप निरीक्षक अरविंद गौर, पटवारी सुनील रघुवंशी, पटवारी संजीव अहिरवार सहित राजस्व, पुलिस एवं खाद्य सुरक्षा प्रशासन का दल उपस्थित रहा।

रेलवे ट्रेक के पास अज्ञात व्यक्ति की लाश मिली
हाथ पर गोलू नाम गुदा हुआ है, शिनाख्त करने में जुटी पुलिस
गुना. विजयपुर थाना अंतर्गत लाहोटी क्रेशर के पीछे रेलवे ट्रेक के पास शुक्रवार को किसी अज्ञात व्यक्ति की लाश मिली है। जिसकी सूचना विजयपुर रेलवे स्टेशन मास्टर ने विजयपुर थाने को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना स्थल एवं लाश का परीक्षण करने पर प्रथम दृष्टया किसी ट्रेन से गिरने से उक्त व्यक्ति की मौत होना प्रतीत बताया है। मृतक की उम्र करीब 28 साल बताई गई है। जो नीले रंग का जींस व नीले रंग की टीशर्ट पहने हुए है तथा जिसके हाथ पर गोलू नाम गुदा हुआ है। लाश की पहचान आसपास के लोगों से कराई गई, लेकिन किसी ने उसे नहीं पहचाना। फिलहाल विजयपुर थाना पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। मृतक की लाश को पोस्टमार्टम के लिए पीएम रुम राघौगढ़ में सुरक्षित रखवाया गया है। पुलिस का कहना है कि उक्त मृतक के संबंध में जो कोई भी किसी भी प्रकार की जानकारी रखता हो, वह थाना प्रभारी विजयपुर के मोबाइल नंबर 94251-31451 अथवा पुलिस कंट्रोलरुम गुना के मोबाइल नंबर 94799-92450 पर सूचना दे सकता है।