
जर्जर भवन में चल रहा आधार सेंटर, हो सकता है कभी भी हादसा
गुना। कलेक्ट्रेट के नए भवन news Collectorate building में संचालित आधार सेंटर्स aadhar center को यहां से हटाकर पुरानी कलेक्टे्रट old Collectorate building के बेहद जर्जर भवन में शिफ्ट करवा दिया है। जिससे न सिर्फ आधार सेंटर Aadhar card संचालकों को परेशानी problems का सामना facing करना पड़ रहा है बल्कि दूरस्थ ग्रामीण rural अंचल से आने वाले ग्रामीण, महिला पुरुष व बच्चों women and children को पेयजल drinking water सहित अन्य समस्याओं problems से दो चार होना पड़ रहा है।
अधिकारियों ने यह कदम उठाया
पत्रिका ने जब आधार सेंटर का स्थान परिवर्तन किए जाने का कारण आधार सेंटर संचालकों से पता किया तो संचालकों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि ग्रामीणों द्वारा बार बार शिकायत करने की प्रवृत्ति से परेशान होकर अधिकारियों ने यह कदम उठाया है।
बुजुर्ग लोग लाइन में खड़े नहीं हो पाने के फर्श पर लेटे रहते थे तो कुछ पुरुषों को धूम्रपान करते हुए भी अधिकारियों ने पकड़ लिया था। वहीं महिलाओं के साथ आए छोटे छोटे बच्चों द्वारा फर्श पर ही टॉयलेट करने से एक महिला अधिकारी बहुत अधिक नाराज हुई थी
जर्जर और सुविधाविहीन है पुरानी कलेक्ट्रेट का भवन
नई कलेक्ट्रेट से पुरानी कलेक्ट्रेट के जिस भवन में आधार सेंटर को शिफ्ट कराया गया है। यहां बेहद ही जर्जर हालत में है। कमरे में किसी तरह की लाइट फिटिंग नहीं है। छत पुराने जमाने की लकडिय़ों की है। कुछ लकडिय़ां तो लटकी हुई हैं और कभी भी नीचे गिर सकती हैं। लोगों को बैठने व पेयजल के कोई इंतजाम नहीं हैं। कमरा बहुत छोटा है जिसमें तीन ऑपरेटर बैठे हुए हैं। कमरे का दरवाजा टूटा हुआ है। असुरक्षा के बीच ऑपरेटर प्रतिदिन कम्प्यूटर, प्रिंटर, थंप मशीन व अन्य उपकरणों को घर ले जाते हैं फिर वापस लाते हैं।
यह बोले जिम्मेदार
हां यह बात सही है कि आधार सेंटर्स को नई कलेक्ट्रेट से हटाकर पुरानी कलेक्ट्रेट में शिफ्ट करवा दिया है। स्थान बदलने के पीछे उपभोक्ताओं द्वारा की जा रही शिकायतें या अन्य कोई कारण नहीं हैं। जीपीएस की कनेक्टीविटी समस्या सामने आ रही थी। चूंकि नई कलेक्टे्रट भवन बंद व ऊंचा है। वहीं पुरानी कलेक्टे्रट के जिस भवन में आधार सेंटर शिफ्ट किया गया है वह खुला है इसलिए कनेक्टीविटी समस्या नहीं आएगी। आप जो भी समस्या पुराने कलेक्टे्रट के भवन में बता रहे हैं उसे हम जल्द ही ठीक करवा लेंगे।
गौतम श्रीवास्तव, प्रबंधक ई गवर्नेंस गुना
Updated on:
27 Jun 2019 12:30 pm
Published on:
27 Jun 2019 12:25 pm
बड़ी खबरें
View Allगुना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
