3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

aadhar card : जर्जर भवन में चल रहा आधार सेंटर, हो सकता है कभी भी हादसा

ग्रामीणों से परेशान होकर आधार सेंटर को नई कलेक्ट्रेट से हटाकर पुरानी कलेक्टे्रट भेजाअधिकारी बोले, सर्वर की समस्या के चलते लिया निर्णय

2 min read
Google source verification
 aadha card news

जर्जर भवन में चल रहा आधार सेंटर, हो सकता है कभी भी हादसा

गुना। कलेक्ट्रेट के नए भवन news Collectorate building में संचालित आधार सेंटर्स aadhar center को यहां से हटाकर पुरानी कलेक्टे्रट old Collectorate building के बेहद जर्जर भवन में शिफ्ट करवा दिया है। जिससे न सिर्फ आधार सेंटर Aadhar card संचालकों को परेशानी problems का सामना facing करना पड़ रहा है बल्कि दूरस्थ ग्रामीण rural अंचल से आने वाले ग्रामीण, महिला पुरुष व बच्चों women and children को पेयजल drinking water सहित अन्य समस्याओं problems से दो चार होना पड़ रहा है।

MUST READ : Flood threat : बांध और नदियों से 28 गांवों में बाढ़ का खतरा, अधिकारियों और को अलर्ट रहने के निर्देश

अधिकारियों ने यह कदम उठाया
पत्रिका ने जब आधार सेंटर का स्थान परिवर्तन किए जाने का कारण आधार सेंटर संचालकों से पता किया तो संचालकों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि ग्रामीणों द्वारा बार बार शिकायत करने की प्रवृत्ति से परेशान होकर अधिकारियों ने यह कदम उठाया है।

बुजुर्ग लोग लाइन में खड़े नहीं हो पाने के फर्श पर लेटे रहते थे तो कुछ पुरुषों को धूम्रपान करते हुए भी अधिकारियों ने पकड़ लिया था। वहीं महिलाओं के साथ आए छोटे छोटे बच्चों द्वारा फर्श पर ही टॉयलेट करने से एक महिला अधिकारी बहुत अधिक नाराज हुई थी

जर्जर और सुविधाविहीन है पुरानी कलेक्ट्रेट का भवन
नई कलेक्ट्रेट से पुरानी कलेक्ट्रेट के जिस भवन में आधार सेंटर को शिफ्ट कराया गया है। यहां बेहद ही जर्जर हालत में है। कमरे में किसी तरह की लाइट फिटिंग नहीं है। छत पुराने जमाने की लकडिय़ों की है। कुछ लकडिय़ां तो लटकी हुई हैं और कभी भी नीचे गिर सकती हैं। लोगों को बैठने व पेयजल के कोई इंतजाम नहीं हैं। कमरा बहुत छोटा है जिसमें तीन ऑपरेटर बैठे हुए हैं। कमरे का दरवाजा टूटा हुआ है। असुरक्षा के बीच ऑपरेटर प्रतिदिन कम्प्यूटर, प्रिंटर, थंप मशीन व अन्य उपकरणों को घर ले जाते हैं फिर वापस लाते हैं।

MUST READ : PM Awas Yojana : अधूरे पड़े हैं प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बने मकान,किराए के मकान में रहने को मजबूर रहवासी

यह बोले जिम्मेदार
हां यह बात सही है कि आधार सेंटर्स को नई कलेक्ट्रेट से हटाकर पुरानी कलेक्ट्रेट में शिफ्ट करवा दिया है। स्थान बदलने के पीछे उपभोक्ताओं द्वारा की जा रही शिकायतें या अन्य कोई कारण नहीं हैं। जीपीएस की कनेक्टीविटी समस्या सामने आ रही थी। चूंकि नई कलेक्टे्रट भवन बंद व ऊंचा है। वहीं पुरानी कलेक्टे्रट के जिस भवन में आधार सेंटर शिफ्ट किया गया है वह खुला है इसलिए कनेक्टीविटी समस्या नहीं आएगी। आप जो भी समस्या पुराने कलेक्टे्रट के भवन में बता रहे हैं उसे हम जल्द ही ठीक करवा लेंगे।
गौतम श्रीवास्तव, प्रबंधक ई गवर्नेंस गुना