
गुना/चांचौड़ा. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीनागंज में निमोनिया प्रतिरोधक वैक्सीन पीसीबी का शुभारंभ हो गया है। इस दौरान डेढ़ माह के बच्चे को टीका लगाकर शुभारंभ किया। इस दौरान बीएमओ डॉ एचव्ही शर्मा ने संबोधित करते हुए बताया कि यह टीका शिशु मृत्यु की दर को कम करने में कारगर सिद्ध होगा। क्योंकि निमोनिया शिशु मृत्यु का सबसे बड़ा कारण है। टीका निमोनिया की बीमारी से निजात दिलाएगा।
डॉ टिंकू वर्मा ने बताया कि बाजार में यह टीका 3 हजार रुपए से भी अधिक की कीमत में मिलता है, जो कि अब से सभी बच्चों को निशुल्क लगाया जाएगा। यह टीका डेढ़ माह से साढे तीन माह और नौ माह की उम्र पर लगाया जाएगा। शुभारंभ के अवसर पर प्रमिला सांवरिया हेमंत गौड़, हरिमोहन भदोरिया, उमाशंकर सोनी, प्रदीप सेन, वीणा चौहान, अशोक शर्मा, हलीम खान आदि मौजूद थे।
यहां भी शुरू किया
जामनेर/मधुसूदनगढ़. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जामनेर-मधुसूदनगढ़ में भी निमोनिया प्रतिरोधक वैक्सीन पीसीबी का शुभारंभ हुआ। एमओ डॉ देवेंद्र सोनी, डॉ मुकेश शर्मा ने बताया, यह टीका शिशु मृत्यु की दर को कम करने में कारगर सिद्ध होगा। निमोनिया शिशु मृत्यु का सबसे बड़ा कारण है। टीका निमोनिया की बीमारी से निजात दिलाएगा। न्यूमो कोकस बैक्टीरिया न्यूमोनिया का एक मुख्य कारण है। यह स्वस्थ लोगों के नाक और गले में बिना कोई बीमारी किए हुए भी पाया जाता है। शरीर में भी फैल सकता है।
मुफ्त दंत चिकित्सा जांच शिविर आज
गुना पत्रिका. शहर के कैंट क्षेत्र में रविवार को सुबह ९ बजे से १२ बजे तक फ्री डेंटल चैकअप शिविर लगाया जाएगा। यह शिविर दो साल से १५ साल के बच्चों के लिए लगाया जाएगा। यह जांच डा. नीरव गुप्ता और डा. आयुषी जैन द्वारा किया जाएगाा। कुलदीप रघुवंशी ने बताया कि यह शिविर तीन घंटे लगाया जाएगा। इस शिविर में सभी 15 साल के बच्चों के दांत का चेकप किया जाएगा। साथ उपचार के लिए उचित सलाह भी दी जाएगी।
Published on:
08 Apr 2018 12:02 pm
बड़ी खबरें
View Allगुना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
