30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गुड सेमेरिटन प्रोत्साहन योजना का लाभ लेने वाले बलराम यादव बने गुना के पहले सेमेरिटन

सडक दुर्घटना में घायलों को समय रहते अस्पताल पहुंचाने के लिए शुरु की गई योजना

2 min read
Google source verification
गुड सेमेरिटन प्रोत्साहन योजना का लाभ लेने वाले बलराम यादव बने गुना के पहले सेमेरिटन

गुड सेमेरिटन प्रोत्साहन योजना का लाभ लेने वाले बलराम यादव बने गुना के पहले सेमेरिटन

गुना. गुड सेमेरिटन प्रोत्साहन योजना का लाभ लेने वाले बलराम यादव गुना के पहले सेमेरिटन बने हैं। जिन्हें 11,000 रुपए की राशि पुरुस्कार स्वरुप भेंट की गई ।
उल्लेखनीय है कि सडक दुर्घटनाओं मे गंभीर रुप से घायल व्यक्तियों को शीघ्र उपचार मिले और उनकी जान बचाई जा सके, इसके लिए सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार द्वारा सड़क दुर्घटनाओं में गंभीर रूप से घायल व्यक्तियों को समय पर अस्पताल पहुंचाने वाले व्यक्तियों को प्रोत्साहित करने एवं आम जनता को प्रेरित करने के उद्देश्य से गुड सेमेरिटन प्रोत्साहन योजना योजना लागू की गई है । जिसमें सडक दुर्घटना मे गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को समय रहते अस्पताल अथवा ट्रामा सेंटर पहुंचाने वाले व्यक्ति को प्रोत्साहन स्वरूप नगद 5000 रुपए की राशि एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जाएगा ।
एसपी के अनुसार विगत कुछ दिनों पहले नानाखेडी मंडी गेट के पास एक कार के अचानक से सामने आई एक मोटर सायकिल को बचाने के चक्कर में वह कार सरियों से भरे एक ट्रक मे जाकर घुस गई और इस घटना में कार में सवार यश व सुयश गंभीर रुप से घायल हो गए थे । इस समय वहां मौजूद बलराम यादव द्वारा दोनों घायलों को अपनी मोटर सायकिल पर बैठाकर तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, जिससे उन्हें तुरंत उपचार मिलने से उनकी जान बच पाई थी । इस दुर्घटना के बाद घायलों के परिजनों द्वारा उनके घायल बच्चों को तुरंत अस्पताल पहुंचाकर उनकी जान बचाकर उनके लिए मसीहा बने बलराम यादव निवासी न्यू सिटी कालोनी गुना की सराहना करते हुए उसे पुरुस्कार स्वरुप 11,000 रुपए की राशि भेंट करने की घोषणा की गई थी, साथ ही पुलिस द्वारा चलाई जा रही गुड सेमेरिटन प्रोत्साहन योजना की भी प्रशंसा करते हुए कहा गया था कि इस योजना से लोगों के प्रेरित होने से ही उनके परिवार के सदस्यों की जान बच पाई है ।
उक्त सडक दुर्घटना मे घायल हुए कार सवारों के परिवार से राजेश जैन भदौरा वाले गत् दिवस गुना पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे और एसपी मिश्रा के साथ उनके परिवार के सदस्यों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर उनकी जान बचाने वाले व्?यक्ति बलराम यादव को 11,000 रुपए की राशि पुरुस्कार स्वरुप भेंट की गई । इसके साथ ही सडक दुर्घटना में घायलों को समय रहते अस्पताल पहुंचाने वाले व्यक्ति के लिए सडक परिवहन विभाग भारत सरकार की ओर से चलाई गई गुड सेमेरिटन प्रोत्साहन योजना के तहत भी बलराम यादव को 5,000 रुपए की राशि से पुरुस्कृत किया जाएगा। इस अवसर पर उप पुलिस अधीक्षक (यातायात) मुकेश दीक्षित तथा यातायात थाना प्रभारी सूबेदार हर्ष यादव भी मौजूद रहे । इस प्रकार गुड सेमेरिटर्न प्रोत्साहन योजना के तहत सडक दुर्घटना में घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर बलराम यादव जिले के पहले गुड सेमेरिटन बने हैं ।
-
इसलिए शुरू करनी पड़ी यह योजना
आमतैर पर यह देखा गया है कि सडक दुर्घटना में घायलों की मदद के बाद की पुलिस कार्यवाही से लोग डरते हैं, इसीलिए लोग मदद करने के लिए आगे आने में हिचकिकाते हैं । इसके लिए उन्होंने कहा कि गुना जिले की पुलिस दुर्घटना में मदद के लिए आगे आए व्यक्तियों को अनावश्यक परेशान नहीं करेगी । आमजन घायलों की मदद के लिए आगे आएं और घायल को समय रहते अस्पताल पहुंचाकर उसकी मदद करने वाले व्यक्ति को प्रशासन द्वारा गुड सेमेरिटन प्रोत्साहन योजना के तहत 5 हजार रुपए प्रोत्साहन राशि भी दी जाएगी । इसके लिए हमारी आमजन से अपील है कि वह सडक दुर्घटना में घायलों की मदद करने में बिल्?कुल भी डरे नहीं, गुना पुलिस हर संभव मदद के लिए उनके साथ है ।
राजीव कुमार मिश्रा, एसपी