
guna bjp leader
गुना से बड़ी खबर सामने आ रही है यहां आदर्श आचार संहिता के बीच एक भाजपा नेता पर जानलेवा हमला हुआ है। भाजपा नेता को एक युवक ने गोली मारी है। गोली लगने के बाद भाजपा नेता को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज जारी है। शुरूआती जांच में पता चला है कि भाजपा नेता और आरोपी युवक के बीच खेत को लेकर विवाद हुआ था और इसी के बाद इस वारदात को अंजाम दिया गया है।
घटना गुना जिले के बजरंगगढ़ थाना इलाके के छीपोन गांव की है जहां रहने वाले भाजपा नेता मुनेश धाकड़ को गांव के ही रहने वाले युवक राजू धाकड़ ने गोली मारी है। मुनेश धाकड़ भाजपा के पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य हैं। जिन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया गया है कि भाजपा नेता मुनेश और आरोपी राजू धाकड़ के बीच खेत को लेकर विवाद हुआ था और इसी दौरान राजू ने उन्हें गोली मार दी।
यह भी पढ़ें- जबरदस्ती जंगल में ले जाकर दो बहनों से बार-बार रेप
भाजपा नेता मुनेश धाकड़ को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है वहीं आरोपी युवक वारदात के बाद फरार हो गया है जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। पता चला है कि भाजपा नेता मुनेश धाकड़ के भाई ने करीब तीन महीने पहले आरोपी युवक राजू को गोली मारी थी और अब ये वारदात हुई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
देखें वीडियो- माइनिंग टीम पर हमले का LIVE VIDEO
Published on:
17 Mar 2024 07:06 pm
बड़ी खबरें
View Allगुना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
