गुना. अखिल भारतीय धोबी महासघ युवा प्रकोष्ठ द्वारा जिलाध्यक्ष मनीष रजक के नेतृत्व में संत गाडगे बाबा की पुण्यतिथि मनाई। इस दौरान रक्तदान शिविर का आयोजन जिला अस्पताल में किया। इस दौरान मनीष रजक, अभिषेक गौर, ललित रजक सहित कई युवाओं ने रक्तदान किया। इस दौरान मोहन रजक, नाराण लाल, अनूप आखरे, मनीष रजक, सचिन भडेरिया, दिवाकर, विजय, राजेश रजक, अनिल रजक, सचिन, मनीष रजक समेत अनेक युवा शामिल और रक्तदान कर पुण्यतिथि मनाई गई।