
ड्राइवर की गलती से डांस कर रहे बारातियों पर चढ़ी बोलेरो कार, 2 की मौत, 7 घायल
गुना . शिवपुरी जिले के खतौरा कस्बे में बारात के दौरान एक भीषण हादसे में गुना जिले के दो लोगों की मौत हो गई जबकि 7 बाराती गंभीर रूप से घायल हुए हैं। जिन्हें शिवपुरी में भर्ती कराया गया है। एक घायल की गंभीर हालत को देखते हुए ग्वालियर रैफर किया गया है। इस हादसे ने पलभर में शादी की खुशियां मातम में बदल दी।
जानकारी के मुताबिक बुधवार को शिवपुरी जिले के के इंदार थाना अंतर्गत ग्राम खतौरा में रामभान कुशवाह की बेटी सुरभि की शादी थी। जिसमें गुना जिले के म्याना थाना क्षेत्र के पुरा गांव के रहने वाले बृजेश कुशवाह का बेटा आशिक बारात लेकर पहुंचा था। बाराती महेश और छोटू के अनुसार घटना करीब साढ़े 11 बजे की है। बारात कस्बे के सेंगर पेट्रोल पंप तक पहुंच गई थी। बाराती डीजे पर चल रहे गानों पर नाच रहे थे। इसी दौरान बारात के पीछे चल रही बोलेरो कार का ड्राइवर कार को स्टार्ट छोड़ नाचने आ गया। इसी दौरान कार में बैठा एक बाराती ड्राइवर सीट पर बैठ गया और उसने एक्सलेटर दबा दिया। जिससे कार बेकाबू होकर सामने नाच रहे बारातियों पर चढ़ गई। यह नजारा देख पूरी बारात में हड़कंप मच गया। टक्कर से घायल हुए लोगों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया। इनमें पुरुषोत्तम और मनीष गुना जिले के रहने वाले थे इसलिए इन्हें इलाज के लिए गुना जिला अस्पताल लाया गया। जहां इलाज के दौरान इनकी मौत हो गई। जबकि अन्य घायलों को शिवपुरी जिला अस्पताल लाया गया। यहां से एक गंभीर को ग्वालियर रैफर किया गया है।
-
डीजे ने बचाई कई लोगों की जान
बारात में मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बोलेरो कार बेकाबू होकर बारातियों पर चढ़ी। इसके बाद वह आगे चल रहे डीजे से टकराकर बंद हो गई। यदि आगे डीजे न होता तो अन्य बाराती भी इस कार की चपेट में आ सकते थे। जानकारी के मुताबिक यह बोलेरो कार श्यामपुरा के सरपंच की थी।
-
भाई की शादी में बहन हुई विधवा
बारात में ड्राइवर की गलती ने क्षण भर में दो परिवारों में खुशियां मातम में बदल दीं। बता दें कि दुर्घटना में जिस मनीष कुशवाह की मौत हुई है। वह रिश्ते में दूल्हे का ***** लगता है। इस तरह भाई की शादी में बहन विधवा हो गई। इस घटना का असर मनीष के पिता भोलाराम पर इतना पड़ा कि गुना जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के दौरान वह प्रांगण में ही अचेत पड़े रहेे।
-
समय पर नहीं मिल पाया सही उपचार
बता दें कि मनीष कुशवाह की मौत के मामले में यह बात सामने आई है कि उसे सही समय पर सही उपचार नहीं मिल पाया। इलाज के लिए उसके परिजन एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल घूमते रहे। इसी बीच उसकी मौत हो गई। परिजनों के अनुसार मनीष को खतौरा से तत्काल गुना लाया गया। जहां सबसे पहले उसे मीनाक्षी अस्पताल में लेकर गए जहां, डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार तो किया लेकिन गंभीर हालत बताते हुए भर्ती नही किया। इसके बाद वे परिजन दूसरे निजी अस्पताल सहयोग में ले गए लेकिन उन्होंने नहीं झेला। इसके बाद बालाजी अस्पताल ले गए लेकिन उन्होंने भी मना कर दिया। तब जाकर मनीष को सरकारी जिला अस्पताल लाए। लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। डॉक्टर ने जांच उपरांत मृत घोषित कर दिया। डॉक्टर का कहना था कि यदि वे सीधे यहां ले आते तो शायद बचाने का प्रयास हो सकता था। मनीष को अंदरुनी गंभीर चोट लगी थीं। टॉयलेट के रास्ते खून तक आ गया था।
-
इनकी हुई मौत
पुरुषोत्तम पुत्र ख्याली पाल (30) निवासी श्यामपुरा और मनीष पुत्र भोलाराम कुशवाह (24)
-
ये हुए घायल
साईंराम पुत्र उधम सिंह चंदेल (30) निवासी श्यामपुरा, काशीराम पुत्र रामलाल (30) निवासी श्यामपुरा, महेश पुत्र बाबूलाल कुशवाह (35) निवासी खतौरा, भूरा पुत्र लालचंद्र कुशवाह (30) वर्ष निवासी श्यामपुरा, पप्पू पुत्र कल्याण कुशवाह (35) निवासी अशोकनगर, दीपेश पुत्र रमेश कुशवाह (25) निवासी अशोकनगर, गोविंद पुत्र कुशवाह (25) निवासी बूढ़े बालाजी गुना
Published on:
26 Feb 2023 01:44 am
बड़ी खबरें
View Allगुना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
