30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ब्रेकिंग न्यूज : वेलेंटाइन-डे पर गुना में दिन-दहाड़े युवती के अपहरण का प्रयास, दो को पकड़ा, दो भागे

आरोपी कार की डिग्गी में जबरदस्ती डालकर ले जाने का कर रहे थे प्रयास- नानाखेड़ी स्थित रिलायंस पेट्रोल पंप के पास खड़े लोगों की तत्तरता से अपहरण का प्रयास नाकाम- स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस कंट्रोल रूम को दी सूचना, बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस

2 min read
Google source verification

गुना

image

Praveen Mishra

Feb 14, 2022

ब्रेकिंग न्यूज : वेलेंटाइन-डे पर गुना में दिन-दहाड़े युवती के अपहरण का प्रयास, दो को पकड़ा, दो भागे

ब्रेकिंग न्यूज : वेलेंटाइन-डे पर गुना में दिन-दहाड़े युवती के अपहरण का प्रयास, दो को पकड़ा, दो भागे

गुना। सोमवार को सुबह 10 बजे करीब रिलायंस पेट्रोल पम्प के पास इंदौर से कार में आए चार बदमाशों ने भगत सिंह कॉलोनी में रहने वाली एक युवती का अपहरण करने का प्रयास किया, वे उस युवती को कार की डिग्गी में डालकर ले जा रहे थे। युवती के चिल्लाने पर आसपास के लोग एकत्रित हो गए।
बताया गया कि वे चारों बदमाश भाग पाते कि इससे पहले उन बदमाशों को वहां के लोगों ने घेर लिया और दो बदमाशों को पकड़ा, इनकी पहले जमकर पिटाई की, बाद में पुलिस के हवाले कराया। दो बदमाश भाग गए। लोगों ने इंदौर के नम्बर वाली कार की भी तोडफ़ोड़ कर दी। जिस युवती को ले जाने का प्रयास किया जा रहा था, उन आरोपियों में से एक युवक के साथ उसकी सगाई पहले हो चुकी थी, जो टूट गई थी। इससे आरोपी नाराज चल रहा था, वह युवती से बदला लेने की फिराक में घूम रहा था। उसने अपने साथियों समेत युवती के अपहरण की घटना को अंजाम दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने कार को अपनी कस्टडी में लिया और दो को पकड़ लिया, जिनसे पूछताछ चल रही है।

-
मधुसूदनगढ़ से गायब किशोरी पीथमपुर धार में मिली
किशोरी का अपहरण व बलात्कार करने वाले विधि विवादित किशोर अभिरक्षा में
ऑपरेशन मुस्कान के तहत मधुसूदनगढ थाना पुलिस ने अपह्त किशोरी को खोजा
गुना/मधुसूदनगढ़ . जिले के मधुसूदनगढ थाना क्षेत्र से अपहृत हुई 16 वर्षीय नाबालिग को पुलिस ने खोज लिया है। एसपी राजीव कुमार मिश्रा के अनुसार जिले में नाबालिग बच्चों को तत्परता से खोजने ऑपरेशन मुस्कान चलाया जा रहा है। जिसके तहत मधूसूदनगढ थाना प्रभारी निरीक्षक अनूप कुमार भार्गव ने अपनी टीम के साथ अपह्ता को खोजने मुखबिर तंत्र पुलिस के तकनीकी संसाधनों का उपयोग किया। जिसके परिणाम स्वरुप अपह्ता के पीथमपुर जिला धार में होने की जानकारी मिलने पर मधुसूदनगढ थाने से पुलिस की एक टीम रवाना हुई और किशोरी को पीथमपुर धार से खोज लिया गया। साथ ही किशोरी का अपहरण करने वाले विधि विवादित किशोर को भी पुलिस अभिरक्षा मे ले लिया गया । पीडित किशोरी के बयानों के आधार पर प्रकरण में धारा 366ए, 376(2)एन ,3/4 पॉक्सो एक्ट इजाफा की गई एवं किशोरी को वैधानिक कार्यवाही उपरांत उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया एवं विधि विवादित किशोर को किशोर न्यायालय पेश किया गया, जहां से उसे बाल संप्रेषण गृह भेज दिया है ।